पाखंजुर
जिला दण्डाधिकारी के एल चौहान ने परलकोट क्षेत्र के मिलनसार निर्भीक धीरेन मण्डल को सामाजिक मुलक कार्यो व परोपकार धर्म के कार्य के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया । बता दे कि धीरेन को यह सम्मान उनकी ओर से समाज के लिए किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिया गया। बता दे कि धीरेन मण्डल एक निजी सामाजिक संस्थान से जुड़े हुए । धीरेन सूचना मिलने पर अपनी एम्बुलेंस लेकर मदद करने दुर्घटना स्थल पहुँच जाते है घायल को उपचार हेतु अस्पताल पहुचाते है। यह ही नही समाज सेवा के लिए धीरेन को कई बार नगर पंचायत समेत कई विभाग के द्वारा सम्मानित किया गया। गौर विदित हो कि धीरेन मण्डल एक निजी सामाजिक संस्थान से जुड़े हुए है । धीरेन सूचना मिलने पर अपनी एम्बुलेंस लेकर मदद करने दुर्घटना स्थल पहुँच जाते है। जहर पीकर आत्महत्या का मामला हो या अज्ञात मृत सड़ी गली लाश हो धीरेन बिना हिचकिचाहट के लाश को समेटकर अंतिम संस्कार भी करते है या दफनाते है। सरकारी अस्पताल में चीरफाड़ काम में भी धीरेन अपनी सेवा दे रहा । अपनी सेवा भाव से लगातार 25 वर्षो से लगातार लोगो का दिल जीतते आ रहे है धीरेन मानो समाजसेवा का पर्याय बन हुए है। कई साल पार्षद चुनाव जीतकर लोगो की सेवा भी कर चुके है । बूढे- बुजुर्गों को हमेशा सहायता व दान भी करते है। स्नेक मैन के नाम से भी जाना जाता।जो कि किसी भी के घरों में विषैला सर्प घुस जाने से उस साँप को सावधानी पूर्वक पकड़ कर जंगल मे छोड़ आते है ये कार्य धीरेन द्वारा 25 सालो से करते आ रहे है।