

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मा नरेंद्र मोदी जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पूरे देश में चलाए जा रहे सेवा कार्यक्रम में एवम राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के पावन अवसर पर आज बिलासपुर के हॉटल एंपीरियर पैराडाइज (यश पैलेस) में चंद्रा अकादमी एवम बिलासा ब्लड बैंक के सामूहिक तत्वधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवम रक्तदाता सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया, आज के इस भव्य कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित एवम माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया, सुबह से ही रक्तदान के लिए युवक युवतियों का लंबा कतार लगा हुवा था, आज के इस कार्यक्रम में युवतियों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया,

चंद्रा अकादमी के संचालक शिरोमणि सर ने बताया कि उनके संस्था परिवार की ओर से हर वर्ष मानवता के हित में ऐसे अनेक समाज सेवा के कार्य किए जाते है जिसमे से रक्तदान भी एक बहुत बड़ा सामाजिक कार्य प्रतिवर्ष होता है, चंद्रा सर ने बताया कि बच्चो को शिक्षा के साथ मानवता के बारे और राष्ट्र सर्वोपरि के भावना के साथ आगे बड़ने हेतु प्रेरित करते है
यश पैलेस के संचालक वरिष्ठ समाज सेवी असितपाल सिंह जुनेजा जी ने इस कार्यक्रम हेतु अपना भवन निःशुल्क उपलब्ध कराया,
कार्यक्रम मे रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को चंद्रा अकादमी परिवार की ओर से कॉलेज बैग का भी निःशुल्क वितरण किया गया, आज के इस कार्यक्रम में 272 युवक युवतियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किए साथ ही 350 से अधिक युवक युवतियों का निःशुल्क रक्त समूह एवम हिमोग्लोबिन जांच भी कराया गया, आज के कार्यक्रम में रोहित चंद्रा, गुलशन चंद्रा, रूपेश साहू , स्वप्निल तिवारी , खुलेश मारकंडे सहोरिक यादव, ललित चंद्रा आदि शामिल रहें

