

सोमवार को भाजपा के उम्मीदवारों की कथित सूची सोशल मीडिया पर खूब तैरती रही , जिसमें कथित तौर पर पार्टी ने पुराने ही नेताओं पर भरोसा जताया है। यह सूची अधिकृत है या नहीं इस पर बहस चल ही रही थी कि इसी दौरान छत्तीसगढ़ में पहली बार तीसरी शक्ति बनने के लिए चुनाव मैदान में उतरी आम आदमी पार्टी ने अपने 12 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है । सोमवार देर शाम आम आदमी पार्टी ने अपनी दूसरी सूची जारी की। इससे पहले पार्टी 10 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुकी है। पिछले काफी समय से बिलासपुर में लगातार अपनी सक्रियता दिखा रही डॉक्टर उज्ज्वला कराडे को बिलासपुर विधानसभा से प्रत्याशी चुना गया है। बिलासपुर के सभी क्षेत्र में उनके बैनर पोस्टर पिछले कुछ सालों से लगातार नजर आते रहे हैं। गाइनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर उज्ज्वला कराडे लगातार राजनीतिक रूप से सक्रिय भी रही हैं ।कयास लगाया जा रहा था कि बिलासपुर से उन्हें ही टिकट मिलेगी और यह बात सही साबित भी हुई।
उनके अलावा प्रतापपुर से राजाराम श्याम, सारंगढ़ से देव प्रसाद कोसले , खरसिया से विजय जायसवाल, कोटा से पंकज जेम्स, बिल्हा से जसवीर सिंह , मस्तूरी से धर्मदास भार्गव, रायपुर ग्रामीण से तरुण वैद्य, रायपुर वेस्ट से नंदन सिंह, अंतागढ़ से संतराम सलाम, केशकाल से जुगल किशोर बोध और चित्रकूट से बोमादा राम मंडावी को प्रत्याशी घोषित किया गया है। इसके साथ ही विधानसभा चुनाव 2023 में आम आदमी पार्टी कूद पड़ी है । कुछ जानकारों का मानना है कि यह पार्टी वोट कटवा पार्टी साबित होगी तो वही एक वर्ग का यह भी मानना है कि आम आदमी पार्टी सैद्धांतिक रूप से कांग्रेस का वोट काटेगी जिसका फायदा भारतीय जनता पार्टी को मिलेगा , इसलिए उसे बीजेपी का बी टीम भी बताया जा रहा है । दिलचस्प बात यह है कि इंडी अलायन्स का हिस्सा आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के ही खिलाफ चुनाव भी लड़ेगी और प्रचार भी करेगी। वैसे आम आदमी पार्टी का जनाधार दिल्ली और पंजाब के बाहर बिल्कुल नहीं है। छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की हैसियत क्या है यह इस चुनाव में स्पष्ट होगा।

