

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी ने ” कांग्रेस भरोसा यात्रा ” देवकीनन्दन चौक से निकाली , यात्रा देवकीनन्दन चौक से प्रारम्भ होकर सन्तोष भुवन चौक, सिम्स चौक,सदर बाजार, गोल बाजार , जूना बिलासपुर होते हुए गांधी चौक में नुक्कड सभा के साथ सम्पन्न हुआ , गांधी प्रतिमा से ब्लाक कांग्रेस कमेटी 01,03 और 04 द्वारा पूरे शहर में बाइक रैली के माध्यम से भरोसा यात्रा की । जिसका नेतृत्व ब्लाक अध्यक्ष जावेद मेमन, विनोद साहू, मोती ठारवानी ,और समीर अहमद ने किया ।
कांग्रेस भरोसा यात्रा के दौरान गोलबाजार और हटरी चौक जूना बिलासपुर में नुक्कड़ सभा किया गया ।

भरोसा यात्रा में लोक सभा प्रभारी ,प्रदेश संयुक्त महासचिव अजय अग्रवाल , विधानसभा प्रभारी ,प्रदेश सचिव आत्मजीत सिंह मक्कड़ , महिला कांग्रेस के लोकसभा प्रभारी डॉ संजू त्रिपाठी उपस्थित थी ,
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि भूपेश है तो भरोसा है को इन पांच वर्षों में छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने प्रमाणित किया है ,किसानों की ऋण माफी, धान की समर्थन मूल्य ,शिक्षा में आत्मानन्द स्कूल ,कालेज,मोहल्ला क्लिनिक, स्लम स्वस्थ्य योजना ,68 से अधिक अन्न का समर्थन मूल्य में खरीदना,नरवा गरवा ,घुराव और बारी योजना से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बदलने में अहम भूमिका अदा की है ,आज छत्तीसगढ़ के सभी वर्ग, के लिए योजनाएं है ,इस लिए छत्तीसगढ़ पूरे देश मे रोल मॉडल के रूप में उभरा है और सरकार पर जनता का भरोसा है ।

शहर विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी का बिलासपुर पर विशेष ध्यान रहा है क्योंकि मुख्यमंत्री जी ने अरपा नदी में बारामासी पानी के लिए पदयात्रा की थी ,उनका मानना था कि शहर के विकास में नदी की बड़ी भूमिका होती है और इसलिए मुख्यमंत्री बनने के बाद भूपेश बघेल ने बिलासपुर शहर को दो बड़ी सौगाते दी अरपा नदी पर दो बैराज और नदी के दोनों तट पर फोर लेन सड़के की ।
मुख्यमंत्री ने 14 आत्मानन्द स्कूल देकर गरीब बच्चों की अच्छी शिक्षा की नींव रखी ,आज बिलासपुर के सभी वार्डो में मोहल्ला क्लिनिक संचालित है जहां मुफ्त में टेस्ट और दवाई दी जाती है , मुझयमन्त्री जी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,मितानिन और सहायिकाओं के मानदेय दुगुना से ज्यादा की वृद्धि कर उन्हें आर्थिक मदद देने की कोशिश की है ,पूरे देश मे छत्तीसगढ़ में नौकर दी जा रही है ,लगभग 50 हजार से ज्यादा की भर्ती हो रही है ,बिलासपुर से हवाई सेवा की मांग बहुत पुरानी है पर भाजपा के सांसद कभी प्रयास नही किये ,भूपेश बघेल जी ने 27 करोड़ देकर हवाई सेवा की शुरुआत की पर आज भी केंद्र की मोदी सरकार सुर भाजपा के सांसद अन्य सुविधा न देकर नाईट लैंडिंग के लिए बाधा बने हुए है , पैसेंजर गाड़ी तीन वर्ष से लगभग बन्द सा ही है ,रेल को भी अडानी को सौंपने की साजिश हो रही है,शैलेष पांडेय ने कहा भूपेश सरकार भरोसे की सरकार है उसने जो कहा वो किया इसलिए भूपेश सरकार पर अपना भरोसा 2018 की तरह बनाये रखे क्योकि छत्तीसगढ़ को विकास के पथ पर कोई ले जा सकता है तो वो है भूपेश । इसलिए भरोसे की सरकार है भूपेश सरकार।
विधानसभा प्रभारी आत्मजीत सिंह मक्कड़ ने कहा। कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने जनता का विश्वास खो चुकी है ,उन्होंने अपने 15 वर्षो में जनता की सुध तक नही ली केवल भ्रष्टाचार में लिप्त रहे ,उनके पूर्व मुख्यमंत्री ने रायगढ़ में अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि कम से कम एक वर्ष तक कमीशन लेना बंद कर दे तो छत्तीसगढ़ में भाजपा की फिर सरकार बनेगी इससे साफ होता है कि भाजपा के नेता किस स्तर पर भ्रषचार में लिप्त रहे है ।
बाइक रैली को गांधी चौक में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,विधायक शैलेष पांडेय,प्रभारी अजय अग्रवाल, आत्मजीत मक्कड़, डॉ संजू त्रिपाठी और सभापति शेख नजीरुद्दीन ने रवाना किया ,जो तारबाहर, सीएमडी चौक ,सत्यम चौक, अम्बेडकर स्कूल , मगरपारा चौक, जरहाभाठा चौक ,सिविल लाइन ,राजेन्द्र नगर चौक होते हुए नेहरू चौक में समाप्त हुई ।
यात्रा में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, विधायक शैलेष पांडेय, लोकसभा प्रभारी ,प्रदेश महासचिव अजय अग्रवाल, विधानसभा प्रभारी, प्रदेश सचिव आत्मजीत सिंह मक्कड़, महिला प्रभारी लोकसभा डॉ संजू त्रिपाठी,अरपा बेसिन उपाध्यक्ष अभय नारायण राय, सभापति शेख नजीरुद्दीन, योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह,पूर्व सांसद इंग्रिड मैक लाउड, पूर्व महापौर राजेश पांडेय,राकेश शर्मा,नरेंद्र बोलर, प्रवक्ता शहर ऋषि पांडेय, ब्लाक अध्यक्ष जावेद मेमन, विनोद साहू,मोती ठारवानी, महिला अध्यक्ष पिंकी बत्रा, सीमा घृटेश, सेवादल अध्यक्ष अब्दुल सलीम कुरैशी, गंगाराम लस्कर, शिवा मिश्रा,महेश दुबे,जुगल किषोर गोयल,भरत कश्यप, शैलेन्द्र जायसवाल,सुबोध केसरी,रामशंकर बघेल,सुभाष ठाकुर, सुरेश टण्डन,प्रियंका यादव,श्याम पटेल,आशा सिंह,सीमा पांडेय,अनिता लवहतरे, त्रिवेणी भोई, अनुराधा राव,अखिलेश गुप्ता ,राम दुलारे रजक,जितेंद्र पांडेय, राजेन्द्र वर्मा,अनिल शुक्ला,कमल गुप्ता,राजेश ताम्रकार,दिनेश सूर्यवंशी, लक्ष्मी जांगड़े, शेख असलम,ज़फ़र अली,सुभाष सराफ,शांति उपाध्याय,सन्तोष अग्रवाल,तिलक नेताम,मोती कुर्रे,गौरव एरी,शिवाकांत केसरी,सतीश गोयल,देवेंद्र मिश्रा,पुनाराम कश्यप, सुदेश नन्दिनी ठाकुर,शुभ लक्ष्मी,पुष्पेंद्र मिश्रा,वीरेंद्र सारथी,हरमेंढर शुक्ला,सबरीना भाई, महेतराम सिंगरौल,अरीब बेग,विक्की आहूजा,विष्णु तिवारी,राजेश जायसवाल,करम गोरख,अनिल घोरे,संजय यादव,चन्द्रहास केसरवानी,हेरि,इमरान खान,आशुतोष शर्मा,गुलशन सोम,अनूप सिन्हा, अन्नपूर्णा धुर्व,उतरा सक्सेना,परवीन खान,मनीष जायसवाल,शैलेन्द्री सूर्यवंशी,कविता पांडेय,पार्वती सूर्यवंशी,महेतरीं,गुलाबा,जमुना,ललिता,पुन्नी बाई,सुरेश टण्डन,दिनेश सीरिया,काजू महराज,राहुल सिंह,अजरा खान,प्रीति पटनवार,मनोज शर्मा,शेख निजामुद्दीन,तजम्मुल हक,अफ़रोज़ बेगम,रामचन्द्र क्षत्री,बबलू मगर, शमशेर खान,अमृत आनन्द,ओम प्रकाश शर्मा,रीता मजूमदार,मार्गेट बेंजामिन,कप्तान खान,शेरू,मोहन मदवानी,पवन सोनी,अयूब खान,रफीक खान,दीपांशु श्रीवास्तव,अजय पन्त, प्रीति गडवाल,राजीव गुप्ता,अमीन मुगल,सुदेश दुबे,संजय सोनी,कंवलजीत चावला,भंजन सिंह,गजेन्द्र श्रीवास्तव,अजित नाविक,शंकर यादव,शकुंतला साहू,किरण धुरी,ममता बुनकर,पी भवानी,श्री सांई, ललित कश्यप,राजू तिवारी,अजित सिंह,सूरज कश्यप,शंकर यादव,मोहन गोले,राकेश सिंह,राकेश सोनी,दुर्देशी धनगर,शकील भाई,वैभव शुक्ला,मसीह प्रकाश सहित बड़ी संख्या में सेवादल,युवा कांग्रेस,महिला कांग्रेस, सहित सभी अनुषांगिक संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

