


आज 2 अक्टूबर से लायंस सेवा सप्ताह का आरंभ किया गया आज सुबह 8:00 बजे जिला चिकित्सालय में स्वच्छता अभियान के तहत प्रेरणा स्वरूप लायंस क्लब के सदस्य द्वारा साफ सफाई में भाग लिया एवं नगर निगम कर्मचारियों का बुके एवं नगद राशि से सम्मान किया एवं डॉ अनिल गुप्ता सी एम ओ द्वारा जिला चिकित्सालय के अंदर के सफाई कर्मचारी एवं स्टाफ एवं मरीज के परिजन के साथ एक मीटिंग कर लायंस क्लब द्वारा किए जा रहे कार्य की प्रशंसा अपनेउद्बोधन मैं किया लायंस क्लब द्वारा अस्पताल के सफाई कर्मचारियों का भी सम्मान बुके एवं नगद राशि से किया गया सफाई सामग्री फिनायल तीन प्रकार झाड़ू वाइपर कचरा उठाने वाला,स्ट्रेनर पाउडरआदि सफाई सामग्री दी गई इसके पश्चात पूरे अस्पताल में लायंस क्लब बिलासपुर के द्वारा फल का वितरण किया गया

तत्पश्चात लायंस भवन में आदरणीय महात्मा गांधी एवं आदरणीय लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया एवं गांधी चौक जाकर लायंस क्लब बिलासपुर द्वारा माल्या अर्पण किया एवं लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में आदरणीय पं.लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया इस कार्यक्रम में कार्यक्रम संचालक -ला. मनजीत अरोड़ा
लायन अरविंद दीक्षित लायन विमल केडिया लायन नरेश लेखमनिया लायन रमेश अग्रवाल लायन दौलत खत्री लायन शैलेश बाजपेई लाइन इफ्तार सागरी लाइन मोहन होनप लाइन नरेश भंडारी लायनशिव अग्रवाल लायन अनिल सलूजा लायन गुरमीत गंभीर लाइन जसपाल आनंद सेवा सप्ताह संचालक लायन श्रीकांत सहारे उमेश मुरारका लायन राम सिंह स्वर्णकार आदि लायंस क्लब के सदस्य की गरिमा में उपस्थित रही ।

