देवरी खुर्द क्षेत्र में भी तेज आवाज में डीजे बजाने के खिलाफ हुई कार्यवाही, कोनी में कार्यवाही के दौरान आरक्षक से मारपीट करने वालों को किया गया गिरफ्तार

गणेश विसर्जन का दौर पिछले कुछ दिनों से जारी है। इस बीच विसर्जन के नाम पर तेज आवाज वाले डीजे का धड़ल्ले से प्रयोग किया गया। हालांकि जिला प्रशासन ने गणेश उत्सव से पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि विसर्जन या अन्य किसी भी आयोजन में तय सीमा से अधिक साउंड वाले डीजे का इस्तेमाल न करें , लेकिन लगातार इस नियम का उल्लंघन किया जा रहा था।
हाई कोर्ट के निर्देश पर शनिवार से इस पर कार्यवाही चालू हुई। इसी कड़ी में तोरवा पुलिस ने गदा चौक देवरी खुर्द और बरखड़न बस्ती में अत्यधिक आवाज में डीजे बजाने की सूचना पर देवरी खुर्द में कमल कुमार ठाकुर एवं बरखदान बस्ती में पुष्पेंद्र साहू के खिलाफ कार्रवाई की । दोनों के पास ही डीजे बजाने की अनुमति नहीं थी। इस कारण उपकरणों और वाहन को जप्त कर लिया गया। वहीं आरोपियों के विरुद्ध कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

यहां तो पुलिस कार्यवाही करने में सफल हुई लेकिन कोनी थाना क्षेत्र में कार्यवाही के दौरान बदमाशों ने पुलिस के साथ धक्कामुक्की कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई। शनिवार को कोनी थाना का आरक्षक महादेव कुजुर पेट्रोलियम ड्यूटी पर तैनात थे। कंट्रोल रूम से उन्हें सूचना मिली कि छोटी कोनी के पास नियम विरुद्ध डीजे बजाया जा रहा है । गणेश विसर्जन के लिए जा रहे युवकों को जब डीजे बंद करने कहा गया तो बदमाशों ने सिपाही के साथ गाली गलौज और बदतमीजी शुरु कर दी। इस दौरान दीपक गढ़ेवाल, अजय गढ़ेवाल, दुर्गेश गढ़ेवाल , उत्तम मरावी, विजय जोशी, विनय जोशी आशीष आनंद आदि ने महादेव कुजुर के साथ धक्का मुक्की और मारपीट की। साथ ही शासकीय कार्य में बांधा पहुंचाई। इसके बाद आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!