

विजडम ट्री फाउंडेशन एवं रोटरी रॉयल बिलासपुर द्वारा नेचुरोपैथी एवं योग जागरूकता के सेमिनार का आयोजन 2 अक्टूबर को आईएमए हॉल में प्रातः 11 बजे से होगा। इस सेमिनार में प्रमुख वक्त स्वामी विवेकानंद योग अनुसंधान संस्थान, बेंगलुरु से प्रशिक्षित एवं लगभग 3000 मरीजों के परामर्श एवं चिकित्सा के अनुभवी डॉक्टर अमृता एस एम होंगी। इस सीमित सीटों के आयोजन को लेकर लोगों में उत्साह है व भारी मात्रा में रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुए हैं व लगातार पंजीयन प्राप्त हो रहे हैं। अपने पाठकों की सुविधा हेतु हम उक्त लिंक इस समाचार के साथ संलग्न कर रहे हैं।
उपरोक्त जानकारी रोटरी रॉयल बिलासपुर एवं विजडम ट्री फाउंडेशन के संयुक्त प्रवक्ता रोटेरियन पी भास्कर नायडू ने दी।
लिंक
https://forms.gle/Jaq6AvohHfSUBFLNA
