
यूनुस मेमन

सप्ताह पहले मानिकचौरी में पुरानी रंजिश के चलते 2 बदमाशों ने नाबालिग की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी पारुल माथुर ने अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ सूचना देने के लिए मोबाइल नंबर जारी किया था। इसका अच्छा परिणाम सामने आया है। इसी मोबाइल पर मिली सूचना के बाद हथियारो का जखीरा बरामद किया गया हैं।
16 अक्टूबर को उक्त मोबाइल नंबर पर सूचना मिली थी कि लाल खदान क्षेत्र का बदमाश जय सिंह चौहान अवैध हथियार रख कर लोगों को डराता है। वह नशे की हालत में किसी भी दिन किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है। इसकी सूचना तुरंत एसीसीयू के प्रभारी हरविंदर सिंह को दी गई, जिन्होंने एक टीम का गठन कर जय सिंह चौहान को उसके घर लाल खदान से पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की, तो उसके घर के अंदर कूलर में रखा 315 बोर का देसी पिस्टल और एक राउंड, साथ में एक देसी पिस्टल 12 बोर का और एक नग एयर गन पिस्टल बरामद हुआ।

उससे जानकारी मिली की लाल खदान में रहने वाले उमेश श्रीवास और राहुल तिवारी के पास भी अवैध हथियार है, जिन्हें वो अक्सर अपने साथ ही लेकर घूमते हैं । जय सिंह चौहान ने यह भी बताया कि दोनों अक्सर उससे गोली की मांग करते हैं। उनके मोबाइल नंबर से उनका लोकेशन पता किया गया, जिसके बाद उमेश श्रीवास्तव के पास से एक नग 315 बोर देसी कट्टा, एक जिंदा राउंड तो वहीं राहुल तिवारी के पास से एक देशी पिस्टल 7.65 एमएम की व तीन जिंदा राउंड एवं पिस्टल की एक खाली मैगजीन मिली।
राहुल से नई जानकारी यह मिली की विष्णु चौक तिफरा में रहने वाले अंकित वर्मा उर्फ चिरई के पास भी एक पिस्टल और कुछ राउंड है । इसके बाद अंकित को भी घेराबंदी कर पकड़ा गया तो उसके घर से 1 नग 7.65 एमएम की पिस्टल, 3 नग जिंदा राउंड और एक एयर गन मिला । जिसे उसके घर से बरामद किया गया।

मानिकचौरी गोली कांड के बाद अवैध हथियार की धरपकड़ की जा रही है। इस दिशा में इसे एक बड़ी सफलता बताया जा रहा है। अगर पुलिस इन्हें समय रहते न पकड़ती तो यह किसी भी दिन किसी बड़ी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते थे।
