बाइक रैली

ईद मिलादुन्नबी के मौके पर उसकी दिन कमेटी द्वारा जुलूस और जलसे का आयोजन किया गया। इसके मद्देनजर शहर में जगह-जगह परचम और बैनर पोस्टर लगाने के साथ स्वागत द्वार बनाए गए। पर्व के मद्दे नजर समाज द्वारा विभिन्न सेवा कार्य भी किए गए ,जिसमें रक्तदान भी शामिल रहा। ईद मिलादुन्नबी के मौके पर सुबह बाइक रैली निकाली गई ।बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे ने जूना बिलासपुर मस्जिद के पास इस बाइक रैली का स्वागत किया, तो वही दोपहर बाद सत्यम चौक से उसकी देन कमेटी के तत्वावधान में जुलूस निकाली जो अग्रसेन चौक , तारबाहर, टैगोर चौक, गांधी चौक होते हुए जूना बिलासपुर , सिटी कोतवाली मदीना मस्जिद पहुंची, जहां असर का नमाज अदा किया गया।


जिसके बाद यह जुलूस गोल बाजार से सदर बाजार , जुनी लाइन , सिम्स, बृहस्पति बाजार होते हुए ईदगाह पहुंची जहां परचम कुशाई की रस्म अदा की गई। इसके बाद यहां मगरिब की नमाज अदा की गई । मौलाना कारी शब्बीर मुतशर ने यहां तकरीर फरमाया।
इस बार जुलूस में आतिशबाजी, डीजे , शस्त्र प्रदर्शन और पानी पाउच भी प्रतिबंध रहा।

विधायक पांडे ने किया जुलूस का स्वागत

बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे ने सिटी कोतवाली चौक के पास इस जुलूस का स्वागत किया। विधायक शैलेश पांडे के साथ कांग्रेस पार्षद, एल्डरमैन और उनके समर्थक मौजूद रहे। विधायक शैलेश ने जुलूस में शामिल लोगों को गले मिलकर मुबारकबाद दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!