तेलीपारा निवासी 12वीं कक्षा का छात्र मानस खंडेलवाल उस वक्त हैरान रह गया जब वह मंगलवार शाम को कोतवाली चौक स्थित एसबीआई के एटीएम में रुपए निकालने गया था। मानस खंडेलवाल ने हर बार की तरह जैसे ही एटीएम में अपना कार्ड डालकर कीपैड पर बटन दबाया, वैसे ही धड़ धड़ा कर एटीएम नोट उगलने लगा। उस समय तक मानस खंडेलवाल ने ना तो कुछ दर्ज किया था और ना ही पासवर्ड डाला था, इसलिए उसे समझ में आ गया कि एटीएम के किसी तकनीकी गड़बड़ी या फिर पूर्व में किसी के द्वारा पैसे निकालने के प्रयास के कारण ही आज नोट निकल रहे हैं ।
मानस खंडेलवाल ने एटीएम से निकले रुपयों को गिना तो वह ₹10,000 थे। और कोई होता तो यह रुपए लेकर चुपचाप चला जाता लेकिन मानस खंडेलवाल ने ईमानदारी का परिचय दिया और वहीं कोतवाली चौक में खड़े यातायात आरक्षक राजेंद्र लुनिया को भी इसकी जानकारी दी। जिसके बाद राजेंद्र लुनिया, मानस खंडेलवाल को अपने साथ लेकर कोतवाली थाने गए और वहां एटीएम से निकले ₹10,000 जमा कर दिया। अब पुलिस एसबीआई बैंक के साथ जानकारी साझा कर यह जानने का प्रयास करेगी कि एटीएम से निकले ₹10000 आखिर किसके हैं ? वहीं पुलिस ने मानस खंडेलवाल की ईमानदारी की प्रशंसा की है।