आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने ली वर्ष 2026 की पहली अपराध समीक्षा बैठक, अपराधियों पर सख्ती और पीड़ितों को त्वरित न्याय के निर्देश


बिलासपुर।
पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज डॉ. संजीव शुक्ला ने वर्ष 2026 की पहली अपराध समीक्षा बैठक आयोजित कर रेंज अंतर्गत सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को सख्त, स्पष्ट और लक्ष्य आधारित निर्देश दिए। बैठक में गंभीर अपराधों के शीघ्र निराकरण, महिला एवं बाल अपराधों में संवेदनशीलता, गुमशुदा बच्चों की दस्तयाबी और जन-सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर विशेष जोर दिया गया।
आईजी डॉ. शुक्ला ने बताया कि वर्ष 2025 में पूर्व वर्षों की तुलना में बिलासपुर रेंज में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, नकबजनी, चोरी तथा महिला एवं बच्चों के विरुद्ध अपराधों में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई है। अपराध नियंत्रण और त्वरित विधिक कार्रवाई के लिए सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों की सराहना करते हुए उन्होंने वर्ष 2026 के लिए अपराध, गुम इंसान, मर्ग, शिकायतें, विभागीय जांच और प्रतिबंधात्मक कार्रवाइयों के लिए स्पष्ट लक्ष्य तय किए। इन लक्ष्यों की मासिक समीक्षा कर परिणाममूलक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।


आईजी ने स्पष्ट किया कि गंभीर प्रकृति के प्रकरणों में किसी भी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी मामलों में सतत, गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध विवेचना अनिवार्य होगी। महिला एवं बाल अपराधों में त्वरित संज्ञान लेकर निर्धारित समय-सीमा में कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया गया। पर्यवेक्षण अधिकारियों को थाना और चौकी स्तर के लंबित मामलों की प्रतिदिन समीक्षा कर विवेचकों को निरंतर मार्गदर्शन देने के निर्देश दिए गए।
संपत्ति संबंधी अपराधों पर प्रभावी अंकुश के लिए गश्त और पेट्रोलिंग बढ़ाने, आदतन अपराधियों और संदिग्ध व्यक्तियों पर सतत निगरानी रखने तथा जुआ-सट्टा, अवैध शराब और मादक पदार्थों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने के निर्देश दिए गए। सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन चेकिंग और मुखबिर तंत्र को मजबूत करने पर भी जोर दिया गया।
डॉ. शुक्ला ने पुलिस बल में अनुशासन, जवाबदेही और नेतृत्व की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता पर त्वरित अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने राजपत्रित अधिकारियों से अपने अधीनस्थ थाना-चौकियों की नियमित मॉनिटरिंग कर स्पष्ट दिशा-निर्देश देने की अपेक्षा जताई।
समीक्षा बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह, पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल, रायगढ़ एसपी दिव्यांग पटेल, कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ एसपी आंजनेय वार्ष्णेय, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही एसपी मनोज खिलारी, सक्ती एसपी प्रफुल्ल सिंह ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा उमेश कश्यप, प्रशिक्षु भा.पु.से. अंशिका जैन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!