


तारबाहर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंडरब्रीज के पास आमजन और रेलवे कर्मचारियों को चाकू दिखाकर डराने-धमकाने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से धारदार चाकू बरामद किए गए हैं।
थाना प्रभारी कृष्णचंद सिदार ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक हाथ में चाकू लहराते हुए राह चलते लोगों को डरा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहाँ दोनों आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे। घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम प्रदीप गोड पिता रघुमणी गोड निवासी आवास पारा सिरगिट्टी तथा विकास बंजारे पिता रिद्धराम बंजारे निवासी आदर्श नगर सिरगिट्टी बताए गए हैं। दोनों के कब्जे से एक-एक धारदार चाकू जब्त कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्णचंद सिदार, सहायक उपनिरीक्षक संजय शर्मा, आरक्षक गोविंद शर्मा एवं राजेश श्रीवास की सराहनीय भूमिका रही।
पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिली है।
