जिला खो खो संघ बिलासपुर के द्वारा बिलासपुर जिला सब जूनियर बालक और बालिका खो खो टीम चयन के लिए बिलासपुर जिले के खिलाड़ियों का ट्रायल 5 नवंबर दिन रविवार को खो खो मैदान बुधवारी बाजार बिलासपुर में संपन्न किया गया जिसमे 14 वर्ष के काम उम्र के बालक एवम बालिका खिलाड़ी 150 बच्चो ने भाग लिया तथा बालक एवम बालिका 18 को चयनित कमेटी द्वारा चयन किया गया इन बच्चो को जिला खो खो संघ बिलासपुर के द्वारा निशुल्क 12 दिनों का कैंप लगा कर इन्हें ट्रेनिंग देकर रहने, खाने पीने एवम स्वास्थ्य सुविधाएं देकर इसमें से चयनित खिलाड़ियों को आगामी राज्य स्तर सब जूनियर खो खो प्रतियोगिता में बिलासपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे एवम 23,24,25 नवंबर को राज्य स्तर सब जूनियर खो खो प्रतियोगिता में भाग लेने एवम राजनांदगांव (लातमेटा) जाएंगे, जिला खो खो संघ के द्वारा इनका आने जाने का खर्च एवम ट्रैक सूट किट निशुल्क दिया जाएगा।
जिला खो खो संघ बिलासपुर के अध्यक्ष श्री आर वी स्वामी, कार्य करणी अध्यक्ष श्री विपिन प्रसाद पटनायक एवम सचिव श्री चंद्र साई किरण के सौजन्य से दी जा रही है। खो खो टीम कोच श्री अप्पा राव, दीपक, गोविंद, अश्वनी, संदीप, नरेश, डॉ एम एस राजू एवम जिला खो खो संघ के द्वारा चयन प्रक्रिया पूर्ण कर आगामी राज्य स्तर सब जूनियर बालक एवम बालिका खो खो प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे हुए हैं।