
यूनुस मेमन

मंगलवार को रिंग रोड क्षेत्र में निर्माण अधीन मकान में गार्ड की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है । यह हत्या चौकीदार के दोस्त ने की थी। असल में रिंग रोड नंबर 2 में निर्माणाधीन मकान में काठा कोनी के भिलौनी गांव का निवासी सोनू उर्फ सुरेश सूर्यवंशी चौकीदार का काम करता था। इसी मकान में अजीत टोप्पो राजमिस्त्री था। दोनों वहीं निर्माण अधीन मकान में रहते थे।

घटना वाले दिन दोनों ने साथ में पार्टी करने का निर्णय लिया और पैसे मिलाकर शराब और मुर्गा लाया। दोनों साथ में बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान मुर्गा और चावल खरीदने में हुए खर्च को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बड़ा की सारंगढ़ निवासी राजमिस्त्री अजीत टोप्पो ने सुरेश सूर्यवंशी को धक्का दे दिया जिसका सर ईंट से टकराया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है।

