


अवैध निर्माण तोड़ने गई अतिक्रमण दस्ते की टीम खाली हाथ लौटी। शहर के स्मार्ट रोड पर स्थित किशोर दयलानी द्वारा मकान के सामने अवैध रूप से बाउंड्री वॉल बनाने की शिकायत के बाद निगम का अतिक्रमण शाखा पुलिस के साथ कार्यवाही के लिए पहुंचा था, लेकिन किशोर दयलनी के परिवार का दावा है कि उन्होंने बाउंड्री वॉल को अपने ही जमीन पर बनाया है। इसे लेकर करीब घंटे भर तक बातचीत चली, आखिरकार अतिक्रमण दस्ते को बिना कार्रवाई के ही लौटना पड़ा।
बताया जा रहा है कि निगम की टीम बिना नोटिस दिए ही कार्रवाई करने पहुंची थी, इसीलिए विवाद की स्थिति बनी। फिलहाल अतिक्रमण की टीम मौके पर मौजूद ईंट जप्त कर लौट आई है। जोन कमिश्नर का कहना है कि जल्द ही किशोर दयलनी को नोटिस जारी की जाएगी, उसके बाद अवैध बाउंड्री वॉल तोड़ने की कार्यवाही होगी ।नोटिस के साथ भूमि और निर्माण संबंधित दस्तावेज और निगम की अनुमति भी मंगाई गई है। बिलासपुर में स्मार्ट सिटी द्वारा स्मार्ट रोड को नो पार्किंग और नो कमर्शियल जोन घोषित किया गया है। फिर भी यहां अवैध रूप से पार्किंग बन गई है और सैकड़ो दुकान खुल गई है। सड़क के दोनों किनारे बने पाथवे का लोग पार्किंग के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसकी शिकायत पर यह कार्यवाही हुई थी, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि इस सड़क पर जब सैकड़ो दुकान हैं और हर जगह इसी तरह से अवैध पार्किंग हो रही है तो फिर नगर निगम की टीम केवल एक मकान पर ही कार्यवाही करने क्यों पहुंची ? यही कारण है कि भेदभाव का आरोप लग रहा है।
