कैलाश यादव
बिलासपुर में चिकित्सकीय लापरवाही का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें मरीज के बाएं पैर की बजाय सर्जन ने दाएं पैर का ऑपरेशन कर दिया। दयाल बंद नारियल कोठी में रहने वाली शोभा शर्मा पेशे से शिक्षिका हैं ।उनके पति रितेश शर्मा पत्रकार है। 5 महीने पहले वह अपने घर में वो गिर गई थी जिससे उनके बाएं पैर में चोट लगी थी और उनका एलाइनमेंट बिगड़ गया था। शोभा शर्मा ने बताया कि उनका आरंभिक इलाज लार्डीकर अस्पताल में हुआ, जिसके बाद एमआरआई करने और आगे का इलाज करने के लिए वह किम्स अस्पताल में भर्ती हुई। करीब महीने भर के इलाज के बाद उन्हें राहत मिली और फिर दवा और फिजियोथेरेपी के साथ वह सुधार महसूस करने लगी, लेकिन दवा खत्म होने के बाद एक बार फिर उनके पैर में दर्द उठा तो किम्स जाने की बजाय शोभा शर्मा घर के पास ही मौजूद डॉक्टर लालचंदानी के हॉस्पिटल चली गई ।
शोभा ने बताया कि डॉक्टर लालचंदानी ने उन्हें एक बार फिर से एमआरआई करने के लिए कहा। एमआरआई रिपोर्ट के बाद डॉक्टर ने उन्हें ऑपरेशन की सलाह दी। इसके बाद शोभा शर्मा को गौरवपथ स्थित आरबी हॉस्पिटल में 4 सितंबर को भर्ती किया गया। 5 सितंबर को कुछ टेस्ट के बाद 6 सितंबर को उनका ऑपरेशन तय हुआ। शोभा ने बताया कि ऑपरेशन से पहले डॉक्टर नीरज तिवारी ने उन्हें एनेस्थीसिया दिया, जिन्हें शोभा शर्मा ने बताया कि उनके बाएं पैर में तकलीफ है लेकिन शोभा शर्मा के अनुसार चिकित्सक ने उनकी बात अनसुनी कर दी ।
ऑपरेशन के बाद जब शोभा शर्मा को होश आया तो उनके होश ही उड़ गए , क्योंकि उन्होंने देखा कि डॉक्टर ने उनके बाएं पैर की बजाय दाएं पैर का ऑपरेशन कर दिया है, जो पूरी तरह स्वस्थ था।
बताया गया कि चोट के बाद शोभा शर्मा को अपने बाएं पैर का घुटना मोड़ने में परेशानी हो रही थी जबकि उनका दायां पैर पूरी तरह से स्वस्थ था, लेकिन आरबी हॉस्पिटल में डॉक्टर लालचंदानी ने मेडिकल लापरवाही का अद्भुत उदाहरण पेश करते हुए उनके बाएं पैर का ऑपरेशन कर दिया। शोभा शर्मा ने बताया कि जब इसकी जानकारी डॉक्टर लालचंदानी को हुई तो उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की लेकिन मामले को रफा-दफा करने उन्होंने मरीज और उनके पति पर उसी समय दूसरे पैर का भी ऑपरेशन करने के लिए दबाव बनाया और उसी रात शोभा शर्मा के बाएं पैर का भी ऑपरेशन कर दिया।
एक पैर का ऑपरेशन कराने अस्पताल में भर्ती हुई शोभा शर्मा के दोनों पर का अब ऑपरेशन कर दिया गया और वह फिलहाल चलने फिरने में पूरी तरह असमर्थ है। डॉक्टर की इस लापरवाही की शिकायत सिविल लाइन थाने में की गई है तो वही अब इस मामले को उपभोक्ता फोरम ले जाने की भी तैयारी है। पत्रकारों के एक दल ने शोभा शर्मा से मुलाकात कर उन्हें कानूनी मदद देने का आश्वासन दिया है, साथ ही कहा है कि पूरे मामले की शिकायत आइएमए से भी की जाएगी।