कोयलीबेड़ा विकासखंड के खंड शिक्षा अधिकारी की कार्यशैली से शिक्षक संवर्ग में भारी नाराजगी

पाखंजुर से बिप्लब कुंडू /

पाखंजुर।
शिक्षकों ने कहा की बीते मार्च माह का वेतन अभी तक जमा नही हुआ है,न आज तक शिक्षकों को मिला है जबकि जिले के अन्य विकासखंड में वेतन जमा हो चुका है।जब से खंड शिक्षा अधिकारी के नवीन पदस्थाना हुई तब से केजूराम सिन्हा बीईओ शिक्षकों से संबंधित कोई भी कार्य मे रुचि नही ले रहे है।शिक्षकों के सेवा पुस्तिका संधारण का कार्य,पदोन्नत हुए शिक्षकों की वेतन निर्धारण करना, जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी कोयलीबेड़ा के सभी संगठन के साथ परामर्श दात्री की बैठक आयोजन किया जाने का निर्देश दिया गया था जिसका पालन आज तक नही हुआ है।कोई भी शिक्षक खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में मोबाइल नही ले जा सकता ।ऐसा निर्देश खंड शिक्षा अधिकारी केजूराम सिन्हा ने कार्यालय में बनाके रखा है।जिससे शिक्षक संघ नाराज है।सहायक शिक्षक फेडरेशन की हड़ताल का वेतन भी कांकेर जिले में सबसे देर से जमा हुआ है जिससे खंड शिक्षा अधिकारी एवं उनके कार्यकाल के बाबुओं लेखपाल की घोर लापरवाही दर्शाती है ।कार्यालय के बाबू के द्वारा भी शिक्षकों से अच्छा व्यवहार नही किया जाता जिससे शिक्षक संघ नाराज है।इसकी शिकायत की तैयारी उच्च कार्यालयों में भी किया जाएगा।पिछले माह का वेतन आज तक जमा नहीं हुआ जिससे शिक्षकों में काफी आक्रोश देखा गया है खंड शिक्षा अधिकारी सिन्हा अपने दूसरे कार्य में व्यस्त होते हैं जबकि शिक्षकों के वेतन के बारे में उनको कभी भी रुचि नही रही है शिक्षक अपने कार्यों के लिए खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के चक्कर पे चक्कर लगाते रहते है।जिला के हर ब्लॉक में वेतन जमा हो चुका है परंतु कोयलीबेड़ा ब्लॉक में वेतन अभी तक जमा नहीं हुआ है

जिसमें शिक्षक के लगभग सारे संगठन उनकी कार्यशैली से असंतुष्ट है।छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के अध्यक्ष बाबुल शील,प्रांतीय सदस्य श्री प्रबीर बाला, ब्लॉक सचिव सत्यवान बैध, शालेय शिक्षक संघ के जिला कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत कर, ब्लॉक अध्यक्ष गणेशं दास,संभाग अध्यक्ष विवेक राय, ब्लाक सचिव गोविंद बघेल, जिला संघठन मन्त्री असीम बिस्वास,संयुक्त शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष अशोक मृधा, बब्लाक अध्यक्ष असित मंडल,ब्लाक सचिव सदाराम नाग,ब्लॉक उपाध्यक्ष जयंत दास,नवीन शिक्षक संघ के गौतम मंडल,गुरूदास बैनर्जी, सरकार,होरीलाल साहू,तुमेश्वर विश्कर्मा,अन्य शिक्षक शुमा मंडल,बिकास मंडल,तारक नाथ डे,अमिताभ सरकार,संगीता बागची,विपुला कर,गीता खैराती, सोभा मंडल, बबलू मंडल,तरुण दास,अहिद्र राय,आदि ने रोष व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!