ग्राम पंचायत रामतला में अमर शहीद मन्नू लाल सूर्यवंशी जी का शहादत दिवस मनाया गया इस कार्यक्रम को आयोजित करने में स्वराज कला मंच ने प्रमुख भूमिका निभाई, कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सूर्या ,सूर्यवंशी समाज के महासचिव मनीष सेंगर, स्वराज कला मंच के अध्यक्ष थानू राम लसहे छतौना परिक्षेत्र अध्यक्ष सुशील सर, रतनपुर परिक्षेत्र अध्यक्ष रामरतन भारद्वाज, सूर्यांश शिक्षा समिति के टी सी रत्नाकर आदि ने अमर शहीद वीर मन्नू लाल सूर्यवंशी जी को विनम्र श्रद्धांजलि एवं पुष्प अर्पण किया तथा सभा को संबोधित किया, शहादत दिवस में मुख्य रूप से भारत माता के लाल अमर शहीद मन्नू लाल सूर्यवंशी के माता-पिता को बुलाकर उनके चरणों में पुष्प अर्पण कर 18 सितंबर को शहादत दिवस के रूप में समाज के लोगों ने मनाया, भारत माता के सपूत के शहादत दिवस पर 24 घंटे का रामायण पाठ किया गया , सूर्यवंशी समाज के लोग भारी संख्या में एकत्रित हुए जिसमें, विजय भौमिक, राजेंद्र सूर्यवंशी पुन्नी लाल सूर्यवंशी, रामायण गुरुजी, भास्कर, ओम शंकर लिबर्टी, बनवारी लाल सूर्यवंशी, होरीलाल सर्वे, रामकुमार सूर्यवंशी, रोहित खरे ,सुखीराम खरे अंबा सूर्यवंशी आदि सैकड़ो की संख्या में मातृ शक्ति इकट्ठा हुए