बिलासपुर मस्तूरी प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 17 सितम्बर को विश्वकर्मा जयंती मनाई गई। हिंदू धर्म के अनुसार इसी दिन देवताओं के शिल्पकार विश्वकर्मा का जन्म हुआ था।इस दिन कारखानों, उद्योगों, फैक्ट्रियों, हर प्रकार की मशीनों और औजारों की पूजा की जाती है। श्री विश्वकर्मा जी को विश्व के पहले इंजीनियर के रूप में माना गया है। बताया जाता है कि प्राचीन काल में जितनी भी राजधानियां थी।प्राय: सभी को विश्वकर्मा जी ने बनाया है। श्री विश्वकर्मा जयंती के पावन पर्व पर 17 सितम्बर को मस्तूरी विधानसभा के ग्राम इटवा में श्री विश्वकर्मा पुजा व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जहाँ मुख्य अतिथि के रूप में मस्तूरी विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी शामिल हुए।
सर्वप्रथम विधायक बांधी श्री विश्वकर्मा जी की पुजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों की खुशहाली की कामना की एवं समस्त अंचलवासियों को श्री विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं दिए।तत्पश्चात आयोजक समिति व ग्रामवासियों ने विधायक बांधी का श्रीफल व पुष्पहार से स्वागत सम्मान किया।
डॉ.बांधी ने समस्त अंचलवासियों को श्री विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं देते हुए केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर पीएम मोदी के उत्कृष्ट कार्यों एवं मोदी सरकार के सबका साथ सबका विकास के साथ जन कल्याणकारी योजनाओ के बारे में जानकारी दी उन्होंने ग्रामीणों को विश्वकर्मा जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शुरू की गई पीएम विश्वकर्मा योजना की जानकारी दी वही ग्राम वासियों की मांग पर उन्होंने विश्वकर्मा मंदिर प्रांगण में चबूतरा निर्माण की घोषणा की साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में पूर्ण बहुमत हासिल कर छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाने की बात कही।