‘पहल’ मुहिम से नशा मुक्त मुंगेली की ओर एक और मजबूत कदम


मुंगेली जिले को नशा मुक्त, सुरक्षित और जागरूक समाज की दिशा में आगे बढ़ाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) द्वारा शुरू की गई विशेष मुहिम ‘पहल’ अब जन-आंदोलन का रूप लेती जा रही है। इसी क्रम में बुधवार, 07 जनवरी 2026 को जिला पंचायत मुंगेली के सभाकक्ष में एक विशेष संवेदीकरण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री श्रीकांत पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती शांति देवचरण भास्कर, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री रामकमल सिंह, जिला पंचायत सदस्यगण, विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने एक मंच पर आकर मुंगेली को नशा मुक्त, अपराध मुक्त और सुरक्षित जिला बनाने का संकल्प लिया।
पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल के मुख्य आतिथ्य एवं जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जनप्रतिनिधियों के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक सायबर सुरक्षा, यातायात नियमों के पालन और नशा मुक्ति का संदेश पहुँचाना था। पुलिस प्रशासन का मानना है कि जनप्रतिनिधि समाज का प्रभावशाली वर्ग हैं और उनके सहयोग से ‘पहल’ अभियान की पहुँच गांव-गांव और घर-घर तक सुनिश्चित की जा सकती है।


मुंगेली पुलिस द्वारा बीते एक वर्ष से ‘पहल’ अभियान के अंतर्गत स्कूलों, कॉलेजों एवं सार्वजनिक स्थलों पर लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस अभियान के माध्यम से पुलिस नागरिकों, महिलाओं और बच्चों से सीधे संवाद कर डिजिटल युग में बढ़ते साइबर फ्रॉड, यातायात सुरक्षा और नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक कर रही है, ताकि पुलिस और जनता के बीच की दूरी को कम किया जा सके।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से तीन बिंदुओं पर विशेष जोर दिया गया—
सायबर फ्रॉड: डिजिटल लेन-देन में सावधानी बरतने, मोबाइल के सुरक्षित उपयोग और साइबर ठगी की स्थिति में तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर ठगी गई राशि को होल्ड कराने की जानकारी दी गई।


यातायात सुरक्षा: यातायात नियमों के पालन, हेलमेट की अनिवार्यता, नाबालिगों को वाहन न चलाने देने और पिकअप मालवाहक वाहनों में महिलाओं एवं बच्चों को यात्रा से बचाने की अपील की गई। पुलिस ने बताया कि वर्ष 2024 की तुलना में सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर कम करने में जागरूकता से सकारात्मक परिणाम मिले हैं।
नशा मुक्ति: स्कूलों और कॉलेजों में चल रहे नशा मुक्ति जागरूकता अभियानों की जानकारी दी गई और युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की गई।
इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नशा न केवल स्वास्थ्य को नुकसान पहुँचाता है, बल्कि अपराधों का भी प्रमुख कारण बनता है। उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने एसपी भोजराम पटेल के इस दूरदर्शी प्रयास की सराहना करते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में साइबर जागरूकता, यातायात सुरक्षा और नशा मुक्ति अभियान को सक्रिय रूप से चलाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के अंत में यह संदेश दिया गया कि पुलिस और जनता के बीच सामंजस्य ही सुरक्षित समाज की मजबूत नींव है। ‘पहल’ के माध्यम से मुंगेली पुलिस हर नागरिक को जिम्मेदार, सजग और जागरूक बनाकर जिले को अपराध मुक्त और नशा मुक्त बनाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!