2 दिन हुई बारिश से किसानों को राहत, आम लोगों के लिए आफत, सिरगिट्टी क्षेत्र में जल जमाव के चलते स्कूलों में करनी पड़ी है छुट्टी

कैलाश यादव

लगातार 2 दिन से हो रही बारिश ने भले ही किसानों को राहत दी हो लेकिन इससे शहरी इलाके में जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है। इस वर्ष अच्छी बारिश का अभाव रहा लेकिन भादो के महीने में बुधवार और गुरुवार को जमकर बादल बरसे, जिसके बाद कई निचले इलाकों में पानी भर गया। शहर में भी जल निकासी न होने के कारण जल जमाव की स्थिति देखी गई तो, वहीं शहर से बाहर की बस्तियों में भी इसका प्रभाव नजर आ रहा है। खासकर निचली बस्तियों में कई- कई फीट पानी भर गया है और पानी घरों में भी घुसने लगा है।

सिरगिट्टी के क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं है। 2 दिन की बारिश में कई स्थानों पर पानी भर गया है ।विशेष कर शासकीय स्कूल भवन पानी में डूब गए हैं ।पहुंच मार्ग में जल जमा है जिसके कारण स्कूलों में छुट्टी करनी पड़ी है। बारिश और जल जमाव के चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। वही आम जन जीवन भी इससे अस्त व्यस्त होता दिख रहा है। जल निकासी न होने की वजह से ही यह समस्या सामने आई है, हालांकि इस बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। इस वर्ष अच्छी बारिश न होने से खेतों में मौजूद धान की फसल प्रभावित हो रही थी। खेत में दरारें दिखने लगी थी इसलिए किसानों के लिए यह राहत भारी बारिश सिद्ध हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!