
शशि मिश्रा

चकरभाठा (बिलासपुर), 19 सितंबर 2025:
चकरभाटा क्षेत्र से अंधविश्वास का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिसने इंसानी रिश्तों को भी तार- तार कर दिया। अपने बच्चों के मोह में एक व्यक्ति इतना अंधा हो गया कि उसे जिस माता ने जन्म दिया उसकी ही हत्या कर दी। एक रिश्ते के लिए दूसरे रिश्ते के प्रति इतनी घृणा शायद ही देखी जाती है।
थाना चकरभाठा में बुधवार को एक घरेलू विवाद ख़त्मनुमा हादसे में बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, गांव सरवानी निवासी विष्णु कैवर्त्य (उम्र 38) ने अपने बच्चों की तबियत और घर में चल रहे पारिवारिक तनाव को लेकर गुस्से में आकर एक धारदार टंगिया से अपनी माँ के सिर पर वार किया, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। इस पूरे मामले में वह बैगा भी कम जिम्मेदार नहीं है जिसने विष्णु को यह बताया था कि उसकी मां जादू टोना करती है और इसी वजह से उसके बच्चे बीमार रहते हैं।
घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि आरोप-पोषित विष्णु कैवर्त्य स्वयं 19.09.2025 को थाने पहुँचा और वारदात की जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए आत्मसमर्पण किया। प्रथम सूचना के आधार पर मौके पर पहुँचकर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारे को लगता था कि उसके बच्चों की तबीयत उसकी मां की वजह से ही खराब रहती है बस इसी अंधविश्वास के चलते उसने अपनी ही माँ की जान ले ली। फिलहाल मृतका की पहचान और शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया जारी है।
पुलिस के बयान के अनुसार, प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि घरेलू झगड़े और पारिवारिक विवाद के चलते उसने यह कृत्य किया। घटना के संबंध में आवश्यक साक्ष्य एकत्रित कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। अपराध के समुचित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक प्रक्रियाओं के अनुसार आगे की तफ्तीश जारी है।
स्थानीय लोगों ने घटना पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि पारिवारिक कलह से अक्सर समस्या बढ़ जाती है और समय रहते मध्यस्थता की आवश्यकता होती है। पुलिस ने कहा कि शांति बनाये रखने व सड़क-घाट पर अफवाहों से बचने हेतु लोगों से संयम बरतने का अनुरोध भी किया है।
मृतक के परिजनों के बयान और घटना के कारणों की विस्तृत जांच के बाद आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी प्रावधानों के तहत चालानी कार्रवाई की जाएगी। थाना अभी पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर रहा है।
