
पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–2.8.22

पखांजूर–
विद्युत विभाग के जे इ, मोहन चोधारी ने मीडिया से कहा लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार के खिलाफ हो कार्यवाही..
आपको बता दे मामला पखांजुर के मरोड़ा क्षेत्र का है जहा शनिवार को बिजली कार्य करते तीन मजदूर के साथ बिजली दुर्घटना हुई जिसमें से एक मजदूर की मौत हो गई है और बाकी दो की हालत गंभीर है, जिसको देखते हुए अब ग्रामीणों में काफी आक्रोश दिखाई दे रही है सरपंच व पूरे ग्रामीणों का कहना है कि यह जो घटना है ए कोई हादसा नहीं है एक लापरवाही है ठेकेदार की लापरवाही, ठेकेदार रवि वाला की लापरवाही के चलते आज हमने एक गरीब मजदूर को खो दिया है हम चाहते हैं कि लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार रवि वाला के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई हो और दुर्घटना से प्रभावित हुए लोगों को शासन के द्वारा मुआवजा राशि मिले।

सर्व आदिवासी समाज ने मरोड़ा नाका के सामने हाइवे रोड में किया चक्का जाम, समर्थन में आए पूर्व विधायक भोजराज नाग…
सुबह 10 बजे से ही सर्व आदिवासी समाज ने मरोड़ा नाका के सामने हाईवे रोड में बैठ कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है इस आंदोलन में पूर्व विधायक भोजराज नाग भी शामिल हुए और जिम्मेदार अधिकारी और लापरवाह ठेकेदार के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया उन्होंने कहा इस तरह के मामलों में ठेकेदार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि आगे जाकर इस तरह का कृत्य ना हो, और शासन प्रशासन से दुर्घटना से प्रभावित लोगों को मुआवजा देने की मांग की ।
इस पूरे मामले में विद्युत विभाग के अधिकारी जे ई,मोहन चौधरी ने मीडिया से कहा जब ठेकेदार रवि वाला के द्वारा यह कार्य कराया जा रहा था तब ठेकेदार के द्वारा मुझे या बिजली विभाग के किसी भी कर्मचारी को कोई भी जानकारी नहीं दिया गया यदि जानकारी दी होती तो मैं विद्युत कनेक्शन बंद कर देता, और ना ही किसी की जान चली जाती मुझे इस बात का खेद है कि ठेकेदार रवि बाला की घोर लापरवाही के चलते एक गरीब मजदूर को अपनी जान की कीमत चुकानी पड़ी, हमने विद्युत विभाग की ओर से रवि वाला के खिलाफ बांदे थाना में एफ आई आर दर्ज करवा दिया है,
