वाहन चेकिंग के दौरान तारबाहर पुलिस ने 20 लाख रुपए पकड़े , तो वही सकरी पुलिस के हाथ लगी एक लाख की साड़ी, कोतवाली पुलिस ने गुप्ती के साथ आरोपी को पकड़ा

चुनाव आयोग को पता है कि चुनाव के दौरान वोट प्रभावित करने के लिए कपड़े , कंबल साड़ी, शराब और नोट बांटे जाते हैं ।इसे लेकर पुलिस प्रशासन को निर्देश मिले हैं कि बाहर से आने वाले वाहनों की जांच की जाए । इसी कड़ी में तारबाहर पुलिस ने व्यापार विहार मार्ग पर चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की सघन चेकिंग की। चेकिंग के दौरान क्रेटा कार से पुलिस को 20 लाख रुपए नगद मिले। कार सवार कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद धारा 102 के तहत रकम को जप्त कर लिया गया।

सकरी पुलिस ने भी वाहन चेकिंग के दौरान 201 नग साड़ी पकड़ी है। प्रत्येक साड़ी की कीमत लगभग ₹500 है। इस तरह साड़ियों की कुल कीमत एक लाख रुपये से अधिक है। थाना सकरी के समक्ष वाहनों की चेकिंग की जा रही थी । इसी दौरान सवारी बस की डिक्की में सफेद रंग के दो बोरी में साड़ियां मिली ।चालक और परिचालक ने इससे अपना पल्ला झाड़ लिया। बताया कि नया बस स्टैंड बिलासपुर से लोड कर कर यह साड़ियां तखतपुर छोड़ने को कहा गया था। संतोषजनक जवाब न मिलने पर पुलिस ने साड़ियां जप्त कर ली।

इधर सिटी कोतवाली पुलिस ने रिवरव्यू रोड गोड़पारा के पास गुप्ती लेकर लोगों को डराने धमकाने के आरोप में तिफरा सिरगिट्टी के बदमाश लोकेश उर्फ़ लोकू सहारे को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!