

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे हायर सेकेंडरी स्कूल नंबर 1 बिलासपुर के प्राचार्य डॉ श्री के के मिश्रा जी के मार्गदर्शन में कब बुलबुल का एक दिवसीय प्राकृतिक वातावरण शिविर का आयोजन खुटाघाट बिलासपुर में किया गया जिसमें इस विद्यालय के 80 कब्स बुलबुल एवं लीडर्स ने भाग लिया इस शिविर का मुख्य उद्देश्य कब बुलबुल के बच्चों को प्राकृतिक वातावरण एवं जीव जंतु पक्षी जंगल पहाड़ के बारे में छोटे बच्चों को जानकारी देना एवं कब्स बुलबुल के द्वारा मोगली स्टोरी एवं तारा स्टोरी के माध्यम से छोटे बच्चों को स्काउटिंग का जानकारी दिया गया शिविर का आयोजन हेतु सुबह से ही बस के माध्यम से बच्चों को खुटाघाट बांध ले जाया गया एवं वहां पर पहुंचने के पश्चात शिविर का उद्घाटन स्काउट गाइड ध्वजारोहणकर किया गया

तत्पश्चात कब बुलबुल के बच्चों का एक रैली निकाला गया जिसमें बच्चे हाथों में बैनर एवं प्ले कार्ड लेकर आजादी का अमृत महोत्सव से संबंधित स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत पेड़ लगाओ जीवन बचाओ एवं मतगणना हेतु लोगों को जागरूक करते हुए आगे बढ़ रहे थे रैली के बाद कब्स बुलबुल के बच्चों को स्काउटिंग से संबंधित खेल खिलाया गया जिसमें उत्साह के साथ बच्चे इस खेल में भाग लिए इसके पश्चात बच्चों द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चे बड़े उत्साह के साथ सभी कार्यक्रम में भाग लिए एवं विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया इस कार्यक्रम का संचालन श्री संजय कुमार साहू कब मास्टर द्वारा किया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से श्री मुरली मोहन दास स्काउट मास्टर श्रीमती सीमा शर्मा फलॉक लीडर श्रीमती गौरी सिंह गाइडर दीपक भट्टाचार्य स्काउट मास्टर श्री मदन पटेल जी कब मास्टर एवं पुराने स्काउट गाइड के बच्चों का सहयोग सहयोग लिया गया इस शिविर में विद्यालय के शिक्षिका गण भी उपस्थित रहे ।

