

राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के आदेशानुसार सत्र 2023 24 में समस्त शासकीय स्कूल के छात्राओं को महारानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा योजना के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है ! ज्ञात हो पिछले कुछ वर्षो से छत्तीसगढ़ शासन की ओर से बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु भिन्न भिन्न नामो से योजनाओं को लागू कर सफल बनाने शासन पुर जोर प्रयास ही नही कर रहा है बल्कि सफल भी बना रहा है ! इसी संदर्भ विकास खण्ड मस्तूरी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एरमसाही के छात्राओं को 90 दिवस का आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया गया।

उपरोक्त योजना में प्रशिक्षण कराटे प्रशिक्षक राजेश सारथी एवं सहयोगी महिला कराटे प्रशिक्षक रिया साहू द्वारा दिया गया ! जिसके लिए लाभार्थी छात्राएं एवं समस्त स्कूल शिक्षकगण प्राचार्य आई. पी. सोनवानी, सहित कु. अनिता भारती, श्रीमती सोनाली वर्मा, श्रीमती सतरूपा साहू, श्रीमती मिथिला साहू, श्रीमती कल्पना राठौर, श्री आर.पी. गुप्ता, एन. सिंह, एल.के. साहू, जी.एस. चंद्राकर, आर.के. टंडन, एस.एल. बंजारे, रोशन कुर्रे, आर.के.यादव, कुलदीप केरकेट्टा, त्रिलोचन देवांगन, जयराम, रामनाथ,नागेश, संतोषी यादव, भागवत आदि सभी ने लाभार्थी छात्राओं एवं प्रशिक्षकों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ बधाई दी !