112 वाहन में प्रसूता ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म

तखतपुर (टेकचंद कारड़ा)

ग्राम गिरधौना कि प्रसूता ने 112 वाहन में आज जुड़वा बच्चों ने जन्म लिया आरक्षक ओमकार राजपूत ने बताया कि 112 को सूचना मिली थी कि बिलासपुर जिला तखतपुर के ग्राम गिरधौना में अंजनी मरावी पति संतोष मरावी उम्र 28 वर्ष को प्रसव पीड़ा उठ रही है सूचना पर 112 का वाहन गिरधना पहुंचा तब महिला को काफी प्रसव पीड़ा उठ रही थी जिसे लेकर तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र की ओर आ रहे थे तभी ग्राम मोछ पहुंचने तक के महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया था उसके बाद जब प्रशव पीड़ा नहीं रुक रही थी तब ग्राम मौछ सड़क किनारे वाहन को खड़ा किया गया उसके बाद वहीं पर मितानीन रानी बाई सिंगरौल और उसकी महिला रिश्तेदार जेठानी पंच बाई की मदद से दूसरे शिशु ने भी जन्म दिया 112 में पहली बार ऐसा हुआ है जब जुड़वा लड़कों ने जन्म लिया है 112 की टीम के आरक्षक ओमकार राजपुत ने बताया कि वह चाह रहे थे कि जल्द से जल्द गर्भवती महिला को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा दें पर जब महिला को असहनीय वेदना होने लगी तब उन्होने चालक मोहन साहू को वाहन तेज चलने के लिए कहा तब मितानिन ने बताया कि बच्चा बाहर आ रहा है तब 112 वाहन को किनारे लगाने के लिए चालक से कहा तब मितानिन ने हिम्मत जुटा और पहले शिशु जन्म लिया इसके बाद जैसे ही वहां आगे किया तब पता चला कि दूसरा बच्चा भी बाहर आ रहा है

उसके बाद वहान को खड़ा वहान के बाहर ईश्वर से प्रार्थना करता रहा की जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ रहें इसके बाद जब दूसरे बच्चे की भी किल किलारी 112 वाहन मे गुंजने लगी तब आंख मे खुशी के आसुं थे इसके बाद तत्काल तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम पहले से इंतजार कर रही थी और जल्दी ही उन्हें स्वस्थ करने जाएगा जिसे देखने के लिए भीड़ इकट्ठे हो गई थाना प्रभारी एस आर साहू ने 112 की टीम को बहुत-बहुत बधाई दी है जिन्होंने समय में पहुंचकर गांव से गर्भवती महिला को लेकर रास्ते में प्रसव कराने के बाद स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया

More From Author

सड़क हादसे में गई साइकिल सवार की जान, गुस्साए लोगों ने किया चक्का

बिलासपुर पुलिस का वाहन चेकिंग अभियान जारी, कहीं कंबल, कहीं साड़ी, कहीं नगद कहीं शराब पकड़ाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *