यूनुस मेमन
कोनी थाना क्षेत्र के सेंदरी पुल पर सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार की मौत हो जाने के बाद गुस्साए लोगों ने चक्का जाम कर दिया। मंगलवार सुबह करीब 7:00 बजे के आसपास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर ग्राम निरतु निवासी 45 वर्षीय तिहारू राम केवट की मौत हो गई । इसके बाद नेशनल हाईवे पर लोगों की भीड़ लग गई। इस सड़क पर लगातार हो रहे सड़क हादसों से गुस्साये लोगों ने चक्का जाम कर दिया, जिसकी सूचना पाकर पुलिस अधिकारी और तहसीलदार प्रकाश साहू मौके पर पहुंचे। लोगों को समझाइए देकर किसी तरह से चक्का जाम को समाप्त कराया गया। इसके बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिम्स भेजा गया है। मृतक किसान सुबह सब्जी बेचने के लिए घर से निकला था। पुलिस का दावा है कि अपने आप साइकिल से गिर जाने के कारण उसकी मौत हुई है।