सड़क हादसे में गई साइकिल सवार की जान, गुस्साए लोगों ने किया चक्का

यूनुस मेमन

कोनी थाना क्षेत्र के सेंदरी पुल पर सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार की मौत हो जाने के बाद गुस्साए लोगों ने चक्का जाम कर दिया। मंगलवार सुबह करीब 7:00 बजे के आसपास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर ग्राम निरतु निवासी 45 वर्षीय तिहारू राम केवट की मौत हो गई । इसके बाद नेशनल हाईवे पर लोगों की भीड़ लग गई। इस सड़क पर लगातार हो रहे सड़क हादसों से गुस्साये लोगों ने चक्का जाम कर दिया, जिसकी सूचना पाकर पुलिस अधिकारी और तहसीलदार प्रकाश साहू मौके पर पहुंचे। लोगों को समझाइए देकर किसी तरह से चक्का जाम को समाप्त कराया गया। इसके बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिम्स भेजा गया है। मृतक किसान सुबह सब्जी बेचने के लिए घर से निकला था। पुलिस का दावा है कि अपने आप साइकिल से गिर जाने के कारण उसकी मौत हुई है।

More From Author

लिमतरा खपरी में अनुसूचित जाति वर्ग के 100 से अधिक लोग बीजेपी में शामिल, महिलाएं बोली- सरकार से नहीं दिया ध्यान

112 वाहन में प्रसूता ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *