
कैलाश यादव


कर्मयोगी, संपूर्ण अवतार भगवान श्री कृष्णा का जन्मोत्सव अलग-अलग रूप में लगातार मनाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को तिफरा स्थित यादव भवन में स्थानीय यादव समाज द्वारा जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें विविध कार्यक्रम संपन्न हुए। इस आयोजन में बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर लोक गायक चंदन यादव द्वारा लोक गीत और नृत्य की प्रस्तुति दी गई।


यादव समाज यादव समाज के इष्ट देव भगवान श्री कृष्ण की आराधना उपासना के साथ उनके प्रिय दूध दही के सेवन का संदेश दिया गया। साथ ही समाज से आह्वान किया गया कि भगवान श्री कृष्ण के गीता में बताएं शिक्षा के अनुसार यादव समाज अनुसरण करें । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ सोमनाथ यादव, राजेन्द्र शुक्ला, अमित यादव, राजकुमार यादव, राकेश यादव , कैलाश यादव आदि मौजूद रहे।

