पीएससी में कथित धांधली के विरोध में युवामोर्चा का शवयात्रा, निकलने से पहले ही पुलिस ने कर दिया नाकाम

कैलाश यादव

लोकसेवा आयोग परीक्षा छत्तीसगढ़ 2021 में हुए कथित धांधली को लेकर आज युवामोर्चा बिलासपुर के कार्यक्रताओं ने राज्य सरकार का शवयात्रा निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया।
हाईकोर्ट में 2021 की पीएसी परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान 18 प्रतिभागियों के नियुक्ति आदेश पर रोक लगाए जाने के बाद प्रदेश की राजनीति फिर से गरमा गई है इस मुद्दे को लेकर विपक्ष पहले से ही सरकार पर हमलावर रही है हाईकोर्ट के आदेश के बाद भारतीय जनता पार्टी आक्रामक रुख अख्तियार कर ली है इस तारतम्य में आज युवामोर्चा ने लालबहादुर शास्त्री स्कूल से सिटी कोतवाली चौक तक प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का शव यात्रा निकाल कर पीएसी परीक्षा के चेयरमैन सोनवानी एवम परीक्षा नियंत्रक श्रीमती वासनिक के गिरफ्तारी की मांग की।

विरोध प्रदर्शन रहा फ्लॉप शो

आयोजन में भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष निखिल केशरवानी को मिली थी लेकिन हमेशा की तरह उनकी नेतृत्व क्षमता पर एक बार फिर सवालिया निशान लग गए। लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में नाम मात्र की भीड़ जुटी जो पुलिस की मनाही के बाद भी शव यात्रा निकालकर कोतवाली चौक पहुंची, जहां पुलिस ने उन्हें रोक दिया। कुछ देर हंगामा मचाने के बाद सारे प्रदर्शनकारी वापस लौट गए। इस तरह से यह प्रदर्शन होने से पहले ही खत्म हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!