
आकाश दत्त मिश्रा

मुंगेली कलेक्टर ने ‘हरियर मुंगेली-सुघ्घर मुंगेली’ अभियान के लिए टीम स्टार्स ऑफ टुमॉरो को आमंत्रित कर प्रोत्साहित किया। छत्तीसगढ़ सरकार के मंशा अनुरूप मुंगेली जिला प्रशासन जिले को हराभरा करने विशेष अभियान चला रही है। इसी तारतम्य में जब जिला कलेक्टर राहुल देव को पत्रकारों के माध्यम से सूचना मिली कि मुंगेली जिले में विगत छः वर्षो से युवाओ की टीम स्टार्स ऑफ टुमॉरो द्वारा बढ़ती गर्मी, घटते जलस्तर के मद्देनजर जिले को हराभरा करने हरियर मुंगेली-सुघ्घर मुंगेली अभियान चलाया जा रहा है तो उन्होंने टीम के सदस्यों को बुला जिला प्रशासन के द्वारा संचालित योजनाओं में सहयोग करने की बात कहते हुये टीम के कार्यो के लिए सराहना की एवं निरंतर ऐसे नेक पहल करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही टीम को जिले में वृक्षारोपण में सहयोग करने की बात कही। भेंट के दौरान संस्था के उद्देश्य और कार्ययोजनाओं को विस्तार से बताया गया। जिसके तहत पिछले छः वर्षो से टीम द्वारा हरियर मुंगेली सुघ्घर मुंगेली अभियान के तहत जिले सहित आसपास के क्षेत्रों में हजारों पौधों का रोपण, मुंगेली व्यापार मेला, आगर बचाओ अभियान सहित टीम के विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी गई।
