एनटीपीसी सीपत द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व के तहत किया गया दिव्यांगजनों को प्रशिक्षण एवं सिलाई मशीन का वितरण


एनटीपीसी सीपत द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व के तहत आसपास के ग्रामों में विभिन्न रोजगारन्मुखी योजनाएं संचालित किए जाते हैं। जिससे आसपास के ग्रामीणों के जीवन स्तर को ऊपर उठाया जा सके। इसी कड़ी में आसपास के ग्रामों के 20 दिव्यांगजनों को तीन माह का सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण एनएचएफडीसी दिल्ली के माध्यम से एमपी कॉर्न भोपाल द्वारा प्रदान कराया गया था। इस प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूर्ण करने वाले सभी 20 दिव्यांग प्रशिक्षुओं को दिनांक 08.09.2023 को परियोजना प्रमुख श्री रमानाथ पुजारी, मुख्य महाप्रबंधक (सीपत) एवं श्रीमती अर्चना पुजारी, अध्यक्षा संगवारी महिला समिति के हाथों सिलाई मशीन एवं प्रशिक्षण पूर्णता प्रमाणपत्र वितरित किए गए।


इन सभी प्रशिक्षुओं को सिलाई मशीन मिलने से इनके अतिरिक्त आय में अवश्य ही इजाफा होगा और वे अपने जीवन स्तर में सुधार ला सकते हैं। परियोजना प्रमुख श्री रमानाथ पुजारी ने सभी दिव्यांगजनों को अपनी शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि एनटीपीसी सीपत द्वारा आयोजित यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जरूर उन्हें स्वरोजगार प्रदान करेगा और इससे उनके जीवन की बुनियादी जरूरतें पूरी होगी।
इस अवसर पर श्री अभिजीत चटर्जी, महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएं), श्री विवेक चन्द्र, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन), सीएसआर अनुभाग के अधिकारी एवं यूनियन-एसोशिएशन के प्रतिनिधिगण तथा कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!