
आकाश दत्त मिश्रा

मुंगेली के सोनार पारा स्थित ज्वेलर्स शॉप में चोर ने बड़ी चोरी को अंजाम दिया है । सोनार पारा में रामगोपाल सोनी की पालिया ज्वेलर्स शॉप है ।27 सितंबर की रात करीब 3:00 बजे निक्कर पहना एक नकाबपोश दुकान के अंदर घुसा और उसने दुकान में रखे सोने चांदी की चोरी की। बाजार में यह शोर है कि चोर ने करीब डेढ़ क्विंटल चांदी और 10 किलो सोना पार कर दिया है जबकि पुलिस का मानना है कि चोर अधिकतम 40 किलो चांदी और 1 किलो सोना ही ले गया होगा। ज्वेलर अभी चोरी गए सोने चांदी का विवरण पूरी तरह से पुलिस को उपलब्ध नहीं करा पाए हैं।

चोर की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। इसकी सूचना कोतवाली थाने में दी गई जिसके बाद पुलिस ने फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट व डॉग स्क्वायड के साथ जांच शुरू कर दी है, तो वही तस्वीर में दिख रहे चोर की कद काठी के अनुसार संदेही की तलाश भी शुरू कर दी गई है। यह भी मुमकिन है कि इस चोरी में तस्वीर में दिख रहा चोर अकेला ना हो और उसके कुछ साथी भी शामिल हो। मुंगेली के सोनार पारा में बड़ी संख्या में सराफा दुकान मौजूद है, इन्हीं में से एक पालिया ज्वेलर्स में चोर ने घटना को अंजाम दिया। इस मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश करने में जुट गई है अनुमान लगाया जा रहा है कि चोर ने यहां पर करोड़ो रुपए के सोने चांदी की चोरी की है, इस घटना से पूरे सराफा बाजार में डर का माहौल है।
