
कैलाश यादव

आशावन बिरकोना रोड में सूने मकान में चोरी करने वाले चोर को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।आशावन में रहने वाला शेष कुमार साहू 16 अगस्त को अपने बीमार पिता को देखने भिलाई गया हुआ था। इसी दौरान 6 सितंबर को पड़ोसी ने फोन कर बताया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है और घर में सामान बिखरे पड़े हैं। तुरंत शेष कुमार बिलासपुर लौटा और सरकंडा थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर देखा तो घर का ताला टूटा हुआ था। किचन का सामान बिखरा पड़ा था। घर में लगे नल के टोटी, कांसे के बर्तन, सिलेंडर, टीवी और अन्य घरेलू समाज के साथ चांदी के पायल और बच्चों के चांदी के जेवर गायब थे। पुलिस ने अपराध दर्ज कर चोर की तलाश शुरू की।
इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति बंधवा पारा के पास पुराने घरेलू सामान बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा है। पुलिस ने संदेह के आधार पर बंधवा पारा निवासी अजय यादव को हिरासत में लिया, जिसने पूछताछ में आशा वन में चोरी की बात स्वीकार कर ली। उसके कब्जे से चोरी गए चांदी के जेवर, टीवी, गैस सिलेंडर और अन्य घरेलू सामान बरामद किया गया है, जिसकी कीमत करीब 25000 रुपए है।
