

एक बार फिर S. भारत न्यूज़ की खबर का असर हुआ है। बिलासपुर के राजीव प्लाजा में वी के मोबाइल दुकान में चाकू दिखाकर व्यापारी के साथ गुंडागर्दी करने वाले आरोपी को तारबाहर पुलिस ने पकड़ा है। बदमाश की हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई थी लेकिन व्यापारी इस कदर डरे हुए थे कि उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज करने से ही इनकार कर दिया। इस घटना के बाद व्यापारियों ने एक बैठक ली जिसमें सर्वसम्मति से यही राय बनी कि मामले को पुलिस से छुपा लिया जाएगा, लेकिन इसकी जानकारी S भारत न्यूज़ को हुई, जिसने प्रमुखता से इसे प्रसारित किया जिससे पुलिस को भी जानकारी हुई कि
राजीव प्लाजा में मोबाइल दुकान में समीर डिंडोर धारदार चाकू लेकर दुकान वाले को डरा रहा है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए तारबाहर पुलिस ने आरोपी समीर के कब्जे से गवाहों के समक्ष बटन वाला चाकू जप्ती कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपी का कृत्य धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।
कार्यवाही में थाना प्रभारी मनोज नायक, उप निरीक्षक श्रवण टंडन, आरक्षक संदीप शर्मा, मुरली भार्गव, बबलू का योगदान रहा।

