फ़ाइल फ़ोटो

बिलासपुर । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बिलासपुर के शपथ ग्रहण समारोह 3 मार्च की शाम 7.30 बजे होटल आनंदा इंपीरियल में होगा। शपथ ग्रहण समारोह में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव शामिल होंगे। आइएमए बिलासपुर के सचिव डॉ. शशिकांत ने बताया एसोसिएशन कि इंडियन मेडिकल वर्ष – 2023 कार्यकारिणी का गठन हुआ है। रामकृष्ण मिशन कोनी के स्वामी डॉ. सेवाव्रता नंद महाराज भी उपस्थित होकर आईएमए की कार्यकारिणी को देंगे। विशिष्ट अतिथि बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे, तखतपुर विधायक रश्मि सिंह, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, महापौर रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण चौहान, सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक हैं। शपथ ग्रहण समारोह में कार्यकारिणी को शपथ दिलाने के लिए इंस्टॉलेशन ऑफिसर के रूप में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. शरद पाटणकर आएंगे।

अध्यक्ष बने हैं डॉ. प्रशांत, सचिव डॉ. शशिकांत

वर्ष 2023 में बिलासपुर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में डॉ. प्रशान्त दिवेदी शपथ लेंगे। यह अस्थिरोग विशेषज्ञ हैं। सचिव की प्लास्टिक एवं कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. शशिकांत साहू, उपाध्यक्ष मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. सतीश श्रीवास्तव, लैप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. सुनील केडिया, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. ऊषा शेंडे बनी हैं। उपसचिव डॉ. मुकेश वालेचा, डॉ. पुष्कल दिवेदी, कोषाध्यक्ष डॉ. संतोष गेमनानी हैं। कार्यकारिणी में डॉ. अशोक अग्रवाल, डॉ. कमलेश मौर्य, डॉ. आरती पांडे, डॉ. ममता सलूजा, डॉ. भावना रायजादा, डॉ. शिरीष मिश्रा, डॉ. नीताशा सोनी, डॉ. पवन गुप्ता, डॉ. विजय कुमार व डॉ. आलोक सुल्तानिया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!