

शराब पीने के लिए पैसे मांगने और नहीं देने पर मारपीट करने के आरोपी को तारबाहर पुलिस ने गिरफ्तार किया है । व्यवसायी सावन कुमार गुप्ता कर्बला रोड में रहता है। अनिल कबाड़ी के यहां काम करने वाला बोटली उर्फ हीरालाल ने उससे शराब पीने के लिए पैसे मांगे । नहीं देने पर उसने गाली गलौज करते हुए मारपीट की और दुकान में तोड़फोड़ भी कर दी। बदमाश ने अपने हाथ में रखे चाकू से हमला करने की भी कोशिश की। सावन गुप्ता के अलावा उसके कर्मचारियों के साथ भी आरोपी ने मारपीट की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीकृत किया। जांच के बाद पुलिस ने चांटीडीह सरकंडा निवासी हीरालाल उर्फ बोटली ध्रुव को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके पास से चाकू भी बरामद किया गया है।