

तारबाहर थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला अपने घर के सामने खड़ी थी। तभी मोहल्ले में रहने वाला रमेश गुप्ता कहां पहुंचा और बुरी नीयत से महिला को देखने लगा ।इतना ही नहीं उसने महिला पर अश्लील कमेंट्स भी किये। इतने से भी वह नहीं माना और महिला के पास पहुंच गया एवं बुरी नीयत के साथ उसके शरीर के निजी अंगों को छूने लगा। महिला के साथ अचानक इस तरह की बदसुलिकी से महिला ने शोर मचाया, जिससे उसका पति भी घर से बाहर निकल आया। रमेश गुप्ता ने महिला के पति के साथ भी मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी देता हुआ भाग गया। जिसकी शिकायत तारबाहर थाने में की गई थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और तारबाहर नाका चौक के पास रहने वाले 51 वर्षीय रमेश गुप्ता को कुछ ही घंटे में गिरफ्तार कर लिया, जिसके खिलाफ धारा 354 323 506 का मामला दर्ज किया गया है।
