बिलासपुर रेलवे स्टेशन के प्रीमियम पार्किंग में खड़ी कार धु-धूं कर जलने लगी

मंगलवार- बुधवार की दरमियानी रात बिलासपुर रेलवे स्टेशन के वीआईपी गेट के पास प्रीमियम कार पार्किंग में खड़ी कार में रात 3:00 बजे आग लग गई। यहां रेल यात्रिओ की कार पार्क की जाती है। मंगलवार को भी यहां कुछ कार खड़ी थी। देर रात इन्हीं में से एक सीजी 12 AQ 3322 के सामने तरफ आग लग गई। रात होने के कारण आरपीएफ और रेलवे स्टेशन में मौजूद स्टाफ तक भी यह खबर देर से पहुंची। जब तक वे पहुंचे तो आग भड़क चुकी थी।
रेलवे स्टेशन के इतने करीब खड़ी कार में आग लगने से कर्मचारियो के भी होश फाख्ता हो गए। उन्होंने अपने पास मौजूद अग्निशमन यंत्रों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन वे नाकाफी साबित हुए। इसी बीच फायर ब्रिगेड को भी सूचना दे दी गई । यहां जुट रही भीड़ को बर्निंग कार से दूर रखा गया। कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची, जिन्होंने आग पर काबू पाया। यह आग अगर फैल जाती तो फिर आसपास खड़ी कारों तक भी पहुंच जाती और फिर रेलवे स्टेशन को भी इससे क्षति पहुंच सकती थी।

बताया जा रहा है कि यह कर किसी अमित चौहान की है, जो कार खड़ी कर बुढ़ार गए हैं। बिलासपुर पुलिस और रेलवे पुलिस दोनों इस अग्निकांड की जांच कर रही है। इधर इस पूरे मामले में लीपापोती के लिए बुधवार सुबह जली हुई कर को ढक दिया गया। ऐसा शायद इसलिए किया गया क्योंकि दोपहर को एसीआर महाप्रबंधक नीनू इटियेरा स्टेशन पहुंची थी। उन्हें इस पूरे मामले से अनभिज्ञ रखने के लिए ही कर्मचारी खूब मेहनत करते दिखे, लेकिन यह आग कैसे लगी यह किसी को नहीं पता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!