आकाश दत्त मिश्रा
मुंगेली एसपी कार्यालय में गुरुवार को स्टार सेरेमनी का आयोजन किया गया, जहां डीएसपी एस आर धृतलहरे, एम एम मिंज और माधुरी धिरहि की उपस्थिति में एसपी चंद्र मोहन सिंह ने पदोन्नत पुलिस अधिकारियों को स्टार पहनाया।
29 अगस्त को मुख्यालय से जारी आदेश के तहत मुंगेली जिले के सहायक उप निरीक्षक सुशील कुमार बंछोर, परसुराम पैकरा और विलायत हुसैन को प्रोमोट कर सब इंस्पेक्टर बनाया गया। पुलिस मुख्यालय के आदेश पर आयोजित स्टार सेरेमनी के तहत एसपी चंद्र मोहन सिंह ने तीनों पदोन्नत सब इंस्पेक्टर को 2 स्टार लगाकर सब इंस्पेक्टर की जिम्मेदारी दी ।
ए एस आई से एस आई बने सुशील कुमार बंछोड ने अगस्त 1987 से बिलासपुर से अपनी पुलिस सेवा आरंभ की थी। अपने कार्यकाल के दौरान वे गौरेला, पसान, कोरबी, कोनी, सिविल लाइन बिलासपुर, चकरभाठा कोतवाली मुंगेली में पदस्थ रहे हैं। वर्तमान में वे चिल्फी थाना प्रभारी के तौर पर अपनी सेवा दे रहे है।