कैलाश यादव
27 खोली बिलासपुर में रहने वाला ओम देवांगन अरपा रिवर व्यू चौपाटी में फास्ट फूड क्रेज़ी मोमोस का ठेला लगाता है। व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा के चलते 30 अगस्त की रात करीब 10:00 बजे राकेश पमनानी, सोनू पमनानी और उनके साथी साईं मराठा और कोदा ने गाली गलौज करते हुए जमकर मारपीट की। इन लोगों ने भारी पत्थर से उसके सर पर भी हमला किया, जिससे उसे गंभीर छोटे आयी। ओम देवांगन का आरोप है कि उन लोगों ने उसे जान से मारने की नीयत से हमला किया था और उसे मरा हुआ समझकर छोड़कर भाग गए थे।
आसपास के लोगों ने इसकी खबर पुलिस को दी , जिसके बाद पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया और आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया। इधर ओम देवांगन की मांग है कि चारों आरोपियों ने उसे जान से मारने की कोशिश की है इसलिए उनके खिलाफ हत्या के प्रयास का अपराध दर्ज होना चाहिए। साथ ही उसने अपनी जान का खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की भी मांग की है।