प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा वाहिनी की बहनों के द्वारा समाज कार्य में लगे पुलिस अधिकारियों , सफाई कर्मियों के साथ ही सनातन धर्म क्षेत्र में निष्ठा पूर्वक कार्य करने वाले अपने भाईयो को रक्षा सूत्र पहनाया गया।बहनों के द्वारा यह संदेश दिया गया की स्वास्थ्य कर्मी, धर्म क्षेत्र मे अनवरत कार्यरत सनातनी भाई एवं पुलिस वाले भाई बंधु हमारे रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। वे त्यौहार के दिन भी अपना दायित्व निभाते हैं इसलिए हमें भी उनका ध्यान रखना चाहिए आवश्यक है कि उनका किसी न किसी रूप में सम्मान करें।
जिस प्रकार पौराणिक काल मे रक्षा सूत्र से राजा बलि को धर्म एवं समाज हित के कार्य हेतु संकल्पित किया गया था, उसी प्रकार रक्षा सूत्र बांधकर देश हित, समाज हित हेतु हमारे भाइयों द्वारा सदैव योगदान मिलता रहे, ऐसी अपेक्षा के साथ रक्षा बंधन पर्व मनाया गया।महाराणा प्रताप प्रखंड मे हम बहनों को आशीर्वाद स्वरूप जिला मंत्री दीपक सिंह , संदीप सेंगर , प्रभात यादव , मोती लाल यादव अवधेश सिंह मनीष कौशिक आशीष वर्मा के द्वारा श्रीमद भागवत गीता एवं श्री दुर्गा चालीसा उपहार रूप मे प्राप्त हुआ।
इस आयोजन मे संगठन की जिला बाल संस्कार केंद्र प्रमुख संध्या तिवारी , जिला सहसंयोजीका आरती यादव, प्रीति यादव, भारती, पूजा, काव्या, सरस्वती, रितिका, रेशमा समेत बड़ी संख्या में बहने उपस्थित थी। यह कार्यक्रम बिलासपुर जिला के सभी 13 प्रखंडों समेत ग्राम खंडो एवं समितियों मे बड़े व्यापक स्तर पर किया गया ।