आकाश दत्त मिश्रा
बिलासपुर में दुपहिया वाहनों की चोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। सरकंडा देहान पारा में रहने वाले नरेश चंद्रा निजी फाइनेंस बैंक में काम करते हैं, जिन्होंने पिछले साल ज्वाला प्रसाद लहरे से होंडा शाइन मोटरसाइकिल खरीदी थी, लेकिन उसका नाम ट्रांसफर नहीं हुआ था। 29 अगस्त सुबह 9:15 बजे इसी होंडा सीबी शाइन मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 11 AN 5623 सेवसब्जी लेने बृहस्पति बाजार गया था। बृहस्पति बाजार में हनुमान मंदिर के पास अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर वह सब्जी लेने चला गया। जब आधे घंटे बाद लौटा तो देखा कि मोटरसाइकिल नहीं है। आसपास पता करने पर भी मोटरसाइकिल की कोई जानकारी नहीं मिली, जिसके बाद मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई गई।
बृहस्पति बाजार मोटरसाइकिल चोरो का स्वर्ग बन चुका है, यहां आए दिन मोटरसाइकिल की चोरियां हो रही है, जिनमें से अधिकांश चोरी की मोटरसाइकिल का कोई सुराग नहीं लग पाता। इसके पीछे मुख्य वजह कबाडी है। मोटरसाइकिल नयी है या पुरानी इससे चोरों को कोई फर्क नहीं पड़ता। वो तो औने पौने में इसे कबाड़ियों को बेच देते हैं और कबाड़ी कुछ ही मिनट में इन्हें टुकड़ों में तब्दील कर बाहर भेज देते हैं, जिस कारण से चोरी के मोटरसाइकिल कभी मिल ही नहीं पाते। कुछ एक मामलों में ही चोर और चोरी के मोटरसाइकिल मिल पाते हैं ।बिलासपुर में चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी लगने के बावजूद मोटरसाइकिल चोरों को पकड़ना आसान नहीं हो पा रहा । इसलिए जरूरी है कि बृहस्पति बाजार क्षेत्र में भी हर ओर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए और सादी वर्दी में पुलिस तैनात रहे, खासकर सुबह और शाम के वक्त। इससे ही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर कुछ हद तक अंकुश लगाना संभव होगा।