कैलाश यादव
इधर सब रक्षाबंधन मनाने की तैयारी कर रहे हैं और उधर बदमाश ने एक भाई और उसकी बहन को ब्लेड मार कर घायल कर दिया। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मिनी बस्ती में यह घटना हुई । मिनी बस्ती में रहने वाले सिद्धांत यादव का जन्मदिन था और वह अपने परिवार के साथ अपने घर के बाहर खड़ा था। इसी दौरान वहां जरहाभाठा निवासी श्यामू यादव पहुंचा और सिद्धार्थ से शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा। जब सिद्धार्थ ने पैसे नहीं दिए तो श्यामू यादव ने गाली गलोज करना शुरू कर दिया। तब श्यामू यादव को ऐसा करने से मना किया गया तो उसने तैश में आकर सिद्धार्थ यादव के गर्दन में सर्जिकल ब्लेड से वार कर दिया। इससे उसके गर्दन में गहरी चोट लग गई ।
सिद्धार्थ की बहन प्रिया यादव ने जब बीच बचाव का प्रयास किया तो बदमाश श्यामू यादव ने उसके साथ भी मारपीट की, जिससे उसके नाक पर चोट आई। दोनों भाई बहनों को चोटिल करने वाले आरोपी की शिकायत सिविल लाइन थाने पहुंची तो पुलिस ने श्यामू यादव को गिरफ्तार कर लिया। वही घायलों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। रक्षाबंधन के मौके पर भाई और बहन पर हमला करने कि यह घटना चर्चा में है।