साइबर ठग अलग-अलग विधि से लोगों को ठगते हैं , इसमें मैट्रिमोनियल साइट के माध्यम से भी ठगी के मामले लगातार सामने आते रहे हैं ।ऐसा ही एक मामला बिलासपुर में सामने आया है। बिलासपुर के उसलापुर में रहने वाली कविता नाम की युवती का संपर्क मैट्रिमोनियल साइट shaadi.com के माध्यम से एक मोबाइल धारक से हुआ, जिसने खुद को एनआरआई डॉक्टर बताया और भारत आकर अस्पताल खोलने और युवती के साथ विवाह करने की बात कही। कविता उसके झांसे में आ गई और उस पर भरोसा कर लिया ।एक दिन उस व्यक्ति का फोन आया और उसने बताया कि वह भारत आने के दौरान एयरपोर्ट में फस गया है और उसे कुछ रुपयों की जरूरत है। एनआरआई डॉक्टर से विवाह करने की इच्छा में युवती उसके झांसे में आ गई और उसने उस पर भरोसा कर उसे 20 लाख 86 हज़ार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए, लेकिन इसके बाद उस मोबाइल धारक ने युवती से संपर्क ही तोड़ लिया। वैसे भी बिलासपुर की युवती का उस व्यक्ति से संपर्क केवल मोबाइल के माध्यम से ही था। इसके बाद युवती को अपने ठगे जाने का एहसास हुआ और उसने साइबर थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।

पुलिस ने आम लोगों को भी ताकीद की है कि मैट्रिमोनियल साइट पर फर्जीवाड़े की खबरें देश भर में आ रही है। इससे बचने के लिए कुछ उपाय पुलिस ने सुझाये है । किसी भी साइट्स में प्रोफाइल फाइनल करने के बाद उस शख्स के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए छानबीन जरूर करें । किसी भी नए शख्स के साथ ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने से बचे। अगर कोई रिश्ते के नाम पर आपसे पैसे मांगता है तो आपको वही सावधान हो जाना चाहिए। यह भी सुनिश्चित कर ले कि व्यक्ति ने जो वजह बताई है वह सच है या नहीं, इसके बाद ही पैसे दे। केवल मैट्रिमोनियल साइट ही नहीं अलग-अलग सोशल मीडिया के माध्यम से भी उस व्यक्ति से संपर्क बनाए, जिससे कि उसकी पहचान स्पष्ट हो सके। सामने वाले के बारे में जानने के लिए उसके गांव, शहर ,राज्य के अन्य लोगों का संपर्क निकाल कर ऑफलाइन भी जानकारी इकट्ठा करें। इससे ही आप सुरक्षित रह सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!