पचपेड़ी थाना क्षेत्र के भूरु कुंडा निवासी किसान सुभाष कुमार टंडन के खेत में लगे सोलर पैनल के लोहे का एंगल किसी ने चोरी कर लिया था। 9 नग छोटे और 3 नग बड़े एंगल की कीमत ₹25000 थी ,जिसकी शिकायत थाने में की गई थी। पुलिस ने मुखबिर तैनात कर सूचना जुटाई तो पता चला कि ग्राम बेल्हा निवासी शिव सिंह उइके ने अपने नाबालिक साथी के साथ मिलकर लोहे का एंगल चुराया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके पास से सभी एंगल बरामद कर लिया है। चोरी के आरोप में 19 वर्षीय शिव सिंह उइके को गिरफ्तार किया गया है। खास बात यह है कि पचपेड़ी पुलिस ने मामला दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी का सामान भी बरामद कर लिया।