
कैलाश यादव

बिलासपुर जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शुक्रवार सुबह करीब 6:30 बजे मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम लावर के पास खनिज नाका के करीब सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यहां ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 BH 7285 जा रही थी । तभी पीछे से स्वराज मजदा के चालक महेंद्र साहू ने ट्रेलर को ओवरटेक करने का प्रयास किया और इसी प्रयास में वह ट्रेलर से टकरा गया। इसमें चालक और हेल्पर दोनों को गंभीर चोटे आई, जिन्हें 108 वहां की मदद से मस्तूरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। इस हादसे में चालक वेद परसदा निवासी महेंद्र साहू 29 वर्ष और सहचालक 19 वर्षीय टिकरी निवासी रविंद्र साहू की मौत हो गई, जबकि हादसे में वेदपरसदा निवासी टिगेश कुमार मरावी घायल हुआ है।
