

लंबे समय से फरार दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ने में तखतपुर पुलिस को कामयाबी मिली है। 2022 में पीड़िता जब नाबालिक थी, तब आरोपी बरेला जरहागांव मुंगेली निवासी युवराज सिंह बैंस ने जनवरी 2023 तक शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती जब बालीग हो गई तो उसने शादी से मना कर दिया। इसके बाद आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई थी, मामला दर्ज होते ही आरोपी फरार हो गया, जिसे पुलिस ने बलात्कार और 4, 6 पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है।

एक अन्य मामले में तखतपुर पुलिस ने युवक के साथ मारपीट करने वाले सरपंच और अन्य ग्रामीणों को गिरफ्तार किया है। घटना 8 अगस्त की है, जब आरोपियों ने एक राय होकर गाली गलौज करते हुए शिवचरण डहरिया की लाठी डंडों से पिटाई कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने 11 लोगों को आरोपी बनाया है, जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इस मामले में यह है आरोपी
नाम आरोपी –
1. उमेश ध्रुव पिता धनऊराम निवासी ग्राम ढनढन।
2. नरेंद्र ध्रुव पिता उमेश ध्रुव निवासी ग्राम ढनढन।
3. दिनेश निर्मलकर पिता सुखनैन निर्मलकर निवासी ग्राम ढनढन।
4. शिवम निर्मलकर पिता दिनेश निर्मलकर निवासी ग्राम ढनढन।
5. हरीश कौशिक पिता निरंजन लाल कोशिक निवासी ग्राम ढनढन।
6. निरंजन लाल कौशिक पिता स्वर्गीय राम झूला निवासी ग्राम ढनढन।
7. मल्लू गोंड पिता धनीराम गोंड निवासी ग्राम ढनढन।
8. अजय केवट पिता परदेसी केवट निवासी ग्राम ढनढन।
9. रमेश मरावी पिता भूषण मरावी निवासी ग्राम ढनढन।
10. आकाश साहू पिता रामसनेही साहू निवासी ग्राम ढनढन।
11. संजय साहू पिता जत्ती राम साहू निवासी ग्राम ढनढन।

तखतपुर पुलिस ने अवैध रूप से 15 लीटर महुआ शराब रखने के आरोप में महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम सोनबंधा निवासी पुष्पा पात्रे अवैध रूप से शराब बेच रही है । इसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उससे 15 लीटर शराब जप्त किया । महिला के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

इधर तखतपुर पुलिस ने शिक्षकों के साथ मारपीट करने वाले फरार आदतन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ग्राम ढनढन तखतपुर निवासी अशोक अनंत और शिवचरण डाहीरे को गिरफ्तार किया है। पता चला कि 8 अगस्त को ग्राम ढनढन शासकीय मिडिल स्कूल में छुट्टी के बाद अपने घर जा रहे शिक्षक रामकुमार दुबे को रास्ते में रोक कर नया स्कूल भवन बनाने की बात को लेकर आरोपियों ने गाली गलौज कर मारपीट की थी तथा शिक्षक के मोबाइल और हेलमेट को पटक कर तोड़ दिया था । आरोप दर्ज होते ही आरोपी फरार हो गए थे, पुलिस ने अब उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
