

बिलासपुर। चकरभाठा थाना क्षेत्र के जोगीपुर तालाब में मंगलवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। नहाने आए ग्रामीणों ने पानी में शव देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकालकर शिनाख्त की। मृतक की पहचान जोगीपुर निवासी शिव कुमार साहू (27) के रूप में हुई।
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह प्रतीत होता है कि शिव कुमार तालाब में नहाते समय गहरे पानी में डूब गया होगा। हालांकि, मृतक की मौत दुर्घटना है या हत्या, इस बारे में स्पष्टता नहीं है। इसलिए पुलिस ने मर्ग दर्ज कर दोनों पहलुओं—हत्या और दुर्घटना—से मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के असली कारण का खुलासा होने की संभावना है। चकरभाठा थाना पुलिस घटनास्थल पर गहराई से जांच कर रही है और साक्ष्य इकट्ठा कर रही है ताकि मामले की सही वजह सामने आ सके।
