

वर्ष 2014 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग को पहचान दिलाने के उद्देश्य से हर वर्ष 21 जून को विश्व योग दिवस मनाए जाने की घोषणा हुई इसके बाद से प्रतिवर्ष भारत के साथ-साथ विश्व के अन्य स्थानों में भी योग दिवस के माध्यम से लोगों को योग के प्रति जागरूक किया जाता है इसी कड़ी में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देश भर के साथ-साथ बिलासपुर के भी विभिन्न स्थानों पर योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ इस मौके पर पुराना हाई कोर्ट रोड स्थित डीपी विप्र महाविद्यालय में भी योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेविका नमिता ऋषि को आमंत्रित किया गया

इस मौके पर प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी के सदस्यों के द्वारा बीपी कॉलेज के विद्यार्थी और शिक्षक को योग के आसन कराए गए तो वहीं इस मौके पर महाविद्यालय की प्राचार्य अंजू शुक्ला और अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे इस मौके पर सभी को योग के महत्व को समझाया गया और उन्हें बताया गया कि योग जीवन में स्वस्थ रहने के लिए कितना महत्वपूर्ण है विभिन्न आसनों के माध्यम से उन्हें इसकी हर बारीकी से रूबरू कराया गया जिससे उन्हें यह जानकारी हो सके कि योग दैनिक दिनचर्या की क्यों महत्वपूर्ण करी है इस मौके पर डीपी कॉलेज प्रबंधन के शिक्षक शिक्षिका सहित विद्यार्थियों ने योगा अभ्यास किया
